दिल्ली

delhi

Sitamarhi Floating Bridge : बागमती की धारा में बहा चचरी का पुल, हलक में अटकी लोगों की जान, देखें VIDEO

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 5:30 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी में चचरी पुल उस वक्त टूट गया जब लोग उसपर चढ़कर आर-पार हो रहे थे. इस हादसे में कुल 5 लोग फंस जाते हैं. दो लोग नदी की धारा में समा जाते हैं जबकि तीन लोग ये देखकर घबरा जाते हैं और बहते चचरी पुल से पानी में छलांग लगा देते हैं लेकिन...

Etv Bharat
Etv Bharat

बांस का जुगाड़ पुल बागमती की तेज धारा में बहा, टला बड़ा हादसा

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बागमती नदी में बना चचरी पुल टूट गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बांस से बने इस जुगाड़ पुल के ऊपर से लगभग 12 से 15 लोग गुजर रहे थे. पुल के टूटने और टूटकर धारा में बहने का वीडियो अब तेजी से वायरल भी हो रहा है. चचरी पुल सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड के चंदौली में बना था. काफी संख्या में ग्रामीण इस जुगाड़ के पुल से गुजरते थे.

ये भी पढ़ें- Saharsa Flood : सहरसा में स्कूल बना 'स्विमिंग पूल'.. स्कूल कैंपस में बाढ़ का पानी.. कैसे हो पढ़ाई?

पानी की तेज धारा में बहा चचरी पुल : वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग जिसमें महिला और बच्चे भी हैं, चचरी पुल पर चल रहे होते हैं. तभी पानी बढ़ने की वजह से पुल बहने लगा. बीच से पुल के दो हिस्से हो गए. चचरी पुल पर सवार कुछ लोग किनारे की ओर भागने लगे. लेकिन बीच में जहां से पुल टूटा था वहां पर दो लोग पानी में डूब गए जबकि तीन लोग फंस जाते हैं. बांस का पुल नदी की धारा में बहने लगता है. ये देखकर तीनों घबरा जाते हैं और फिर एक एक कर पानी में छलांग लगा देते हैं. जबकि दो लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया.

बेलसंड प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क : इधर, चचरी पुल के टूट जाने से आवागमन ठप पड़ गया है. जिला प्रशासन यहां के लोगों के लिए नाव की व्यवस्था कर रहा है. इस पुल के सहारे लगभग 5 गांव के लोग आर-पार होते थे. इसके टूट जाने से प्रखंड मुख्यालय बेलसंड से संपर्क भी टूट गया है. ऐसे में जिला मुख्यालय और डुमरा आने के लिए यहां के लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

हर साल होता है हादसा: हर साल ग्रामीण चंदा करके इस चचरी पुल का निर्माण करते हैं. बाढ़ से हर साल चचरी पुल टूट जाता है. पास में ही निर्माण विभाग के द्वारा पुल भी बनाया जा रहा है लेकिन जब तक पक्का पुल बनकर तैयार नहीं हो जाता चचरी पुल के सहारे ही ग्रामीण आर-पार होते हैं. इस हादसे के बाद पूछे जाने पर बेलसंड प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों के आवागमन को लेकर नाव की व्यवस्था करवाई जा रही है.

Last Updated : Aug 28, 2023, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details