दिल्ली

delhi

Bihar Bridge Collapse: 'अगुवानी पुल ध्वस्त मामले की केंद्रीय एक्सपर्ट कमेटी करेगी जांच', शाहनवाज हुसैन

By

Published : Jun 21, 2023, 10:56 PM IST

बिहार के भागलपुर में अगुवानी पुल गिरने के मामले में केंद्रीय एक्सपर्ट कमिटी से जांच करेगी. भागलपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान BJP नेता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर इसकी जांच कराने की मांग की गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

भागलपुरःबिहार के भागलपुर में अगुवानी पुल गिरने के मामले में केंद्र सरकार सख्त हो गई है. पुल ध्वस्त मामले की जांच अब केंद्रीय एक्सपर्ट कमेटी से करायी जाएगी. इसकी जानकारी बीजेपी नेता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को भागलपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी.

यह भी पढ़ेंःBihar Bridge Collapse Update: तेजस्वी यादव ने की हाई लेवल मीटिंग, BJP ने मांगा CM नीतीश का इस्तीफा

देश में 6 पुल की जांच होगीः शाहनबाज ने बताया कि यह कमेटी एसपी सिंगला के कार्यों की जांच करेगी. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण कंपनी एसपी सिंगला अब तक जितना पुल बना रही है, इस सबों की जांच कराई जाएगी. पूरे देश में एसपी सिंगला 6 पुल बना रही है, जिसमें बिहार और पंजाब में 2-2, हरियाणा, गुजरात और यूपी में 1-1 पुल शामिल है, इन सभी पुल की जांच कराई जाएगी.

ईटीवी भारत GFX

विक्रमशीला पुल टेंडर फिर से होगाः शाहनवाज ने बताया कि पुल गिरने की घटना से भागलपुर की जनता में डर का माहौल है. इसी को देखते हुए भारत सरकार से मांग की गई थी कि विक्रमशीला पुल निर्माण का भी टेंडर दोबारा किया जाए, क्योंकि इस पुल का अभी तक निर्माण काम शुरू नहीं हुआ है, इसलिए टेंडर दोबारा निकाला जाएगा. दूसरी ओर एसपी सिंगला को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की गई थी..

ईटीवी भारत GFX

पटना हाईकोर्ट में चल रही सुनवाईः बुधवार को इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने भी सुनवाई की है. इस दौरन एसपी सिंगला कंपनी के MD भी कोर्ट में हाजिर हुए. इस दौरान बिहार सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है. इस मामले में अधिवक्ता मणिभूषण सेंगल और ललन कुमार की ओर से याचिका दायर की गई थी. इसी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिंगला कंपनी को पार्टी बनाने का आदेश दिया है. अगली सुनवाई 12 अगस्त 2023 को होगी.

कब हुआ था हादसाः 4 जून 2023 को 1710 करोड़ रुपए का अगुवानी पुल गंगा में ध्वस्त हो गया था. निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना के बाद राज्य सरकार ने इसके जांच का निर्देश दिए थे. निर्माण कंपनी को शोकॉज जारी करते हुए सरकार ने खगड़िया के कार्यपालक अभियंता और जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद से लगातार इसकी जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details