दिल्ली

delhi

कोवैक्सीन के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त रहने की अवधि बढ़ाकर 12 महीने की गई

By

Published : Nov 3, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 4:55 PM IST

सीडीएससीओ (केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन) ने निर्माण की तारीख से 12 महीने तक कोवैक्सिन की सेल्फ लाइफ के विस्तार को मंजूरी दे दी है.

Covaxin
Covaxin

नई दिल्ली :टीका विनिर्माता भारत बायोटेक ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोविड-19 टीके कोवैक्सिन की उपयोग अवधि (शेल्फ लाइफ) को निर्माण की तारीख से 12 महीने तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है.

भारत बायोटेक ने एक ट्वीट में कहा, सीडीएससीओ ने निर्माण की तारीख से 12 महीने तक कोवैक्सिन की उपयोग अवधि के विस्तार को मंजूरी दे दी है. उपयोग अवधि विस्तार की यह मंजूरी अतिरिक्त स्थायी आंकड़े की उपलब्धता पर आधारित है, जिसे सीडीएससीओ को प्रस्तुत किया गया था. उसमें कहा गया कि उपयोग अवधि के विस्तार के बारे में हितधारकों को सूचित कर दिया गया है.

पढ़ें :-ओमान के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी कोवैक्सीन को दी मंजूरी, भारतीय कर सकेंगे यात्रा

Last Updated : Nov 3, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details