दिल्ली

delhi

CCL 2023: टेस्ट फार्मेट में खेला जा रहा टी-20 मैच, जानिए क्या हैं Celebrity Cricket League के नियम और कायदे

By

Published : Feb 18, 2023, 6:09 PM IST

Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत हो गई है. सीसीएल के मैच अपने अनोखे फार्मेट के कारण चर्चा में हैं. टेस्ट के फार्मेट में टी-20 मैच शायद ही कहीं और खेले जाते हैं. मगर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग ने इसकी शुरुआत कर नया रोमांच पैदा कर दिया है.

CCL2023
टेस्ट फार्मेट में खेला जा रहा टी-20 मैच

रायपुर: अब तक आपने बहुत से टेस्ट, वनडे और टी-20 मैचेस देखे होंगे, लेकिन दुनिया में पहली बार कहीं न खेले जाने वाला क्रिकेट मैच राजधानी रायपुर में हो रहा है. जी हां, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत शनिवार से हो गई है. लेकिन इस लीग में क्रिकेट अलग तरह से खेली जा रही है. पहला मुकाबला कर्नाटक बुलडोजर और बंगाल टीम के बीच खेला जा रहा है, लेकिन सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में खेले जाने वाले मैच के फॉर्मेट में बदलाव किए गए हैं, जो दुनिया में कहीं नहीं खेला जाता.


सीसीएल में इस तरह के हैं नियम: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के क्रिकेट मैच के नियम में बदलाव किया गया है. नए नियम के मुताबिक मुकाबले टेस्ट मैच की ही तरह मैच खेले जा रहे हैं. 20-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा मैच दो पारियों का होगा. पहली पारी 10 ओवर की होगी. इसमें ओपनिंग से लेकर नंबर 3 तक के बल्लेबाज दूसरी पारी में 1 से 3 नंबर तक पर बल्लेबाजी या ओपनिंग बैटिंग नहीं कर पाएंगे. वहीं 3 ओवर तक पॉवर प्ले में बॉलिंग करने वाले बॉलर दूसरी पारी में पॉवर प्ले के दौरान बॉलिंग नहीं कर सकते. सीसीएल के अफसरों की मानें तो दुनिया में इस तरह के फॉर्मेट में कहीं भी मैच नहीं होता है.

CCL 2023: बंगाल टाइगर्स Vs कर्नाटका बुलडोजर मैच, कर्नाटका ने बंगाल पर बनाई लीड!


बंगाल ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी: बंगाल टाइगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहली पारी में 10 ओवर के मैच में बंगाल की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना पाई. इसमें उदय सिंह प्रताप ने 2 चौके और एक छक्के के साथ 20 बॉल में 26 रन और जिम्मी बनर्जी ने 3 चौके और एक छक्के की बदौलत 17 बॉल में 25 रन बनाया है. 73 रन और 8 विकेट के साथ बंगाल टाइगर की पहली पारी समाप्त हो गई है.


कर्नाटक की आक्रामक बल्लेबाजी:वहीं पहली पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान पर उतरी कर्नाटक की टीम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 93 रन बनाई हैं. टीम के कप्तान प्रदीप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. इसी के साथ पहली पारी में कर्नाटक की टीम ने 20 रनों से बढ़त बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details