दिल्ली

delhi

Land for Job Scam Case: तेजस्वी की सलाह- 'CBI घर में खोल ले दफ्तर..' प्रियंका वाड्रा और केजरीवाल ने भी बोला हमला

By

Published : Mar 6, 2023, 3:29 PM IST

सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पर छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई से तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष भड़का हुआ है. तेजस्वी ने जहां सीबीआई को सलाह दे दी तो वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा और अरविन्द केजरीवाल ने कार्रवाई को गलत करार दिया है. पढ़ें बिहार की खबर

Land for Job Scam Case
Land for Job Scam Case

पटना : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से नोटिस जारी होने के बाद सीबीआई की टीम ने राबड़ी आवास के अंदर छापेमारी की. मामला नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है. इस मामले में सीबीआई की 12 सदस्यी टीम राबड़ी आवास में छापेमारी कर रही है. छापेमारी के खिलाफ निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीबीआई को बड़ी सलाह दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके आवास में ही सीबीआई अपना दफ्तर खोल लेना चाहिए, क्योंकि बार-बार आने-जाने से सरकारी पैसा खर्च होता है.

ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: पटना में राबड़ी आवास से निकली CBI की टीम, जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में हुई पूछताछ

''जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी तब मैंने कहा था कि यह सिलसिला चलता रहेगा. अगर आप भाजपा के साथ रहेंगे तो राजा हरीश चंद्र कहलाएंगे. लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, बिहार जनता सब देख रही है'': उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

'लालू जी रेलवे को फायदे में ले गए..' : तेजस्वी यादव ने सफाई देते हुए कहा कि लालू जी जब यूपीए के शासनकाल में रेल मंत्री थे तब रेलवे को फायदे में ले गए थे. कोई भी मंत्री किसी को सीधे नौकरी नहीं दे सकता. नौकरी के बदले जमीन घोटाले में सीबीआई काफी देर से राबड़ी आवास पर डेरा डाले हुए है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी के सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई ने बाहर निकाल दिया है. उनसे लगातार सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है.

सीबीआई के जरिए बीजेपी कर रही राजनीति: आपको बता दें कि सीबीआई की टीम ने उन्हें पहले से ही समन भेजा हुआ था. इस मामले पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई बीजेपी का विरोध करने पर की जा रही है. जो कि स्वाभाविक है. इधर सीबीआई छापे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जानकारी ली.

प्रियंका वाड्रा ने सीबीआई कार्रवाई को बताया गलत: इस मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सीबीआई की कार्रवाई को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि ''जो भी विपक्षी दल बीजेपी के सामने झुकने को तैयार नहीं है उन्हें ED-CBI के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है. बिहार में आज राबड़ी देवी को सीबीआई द्वारा परेशान किया जा रहा है. लालू यादव कई साल से बीजेपी के सामने नहीं झुके इसलिए ये सबकुछ हो रहा है.'' गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं.

अरविंद केजरीवाल ने भी साधा निशाना: वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी को गलत बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ''यह ग़लत(राबड़ी देवी के घर CBI पहुंचने पर) है, विपक्ष के लोगों पर छापे मारना सही नहीं है. मैंने कल कहा था कि यह ट्रेंड बन रहा है कि जिन राज्यों में विपक्ष है, वहां उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा. विपक्ष को ED, CBI या राज्यपाल के जरिए परेशान किया जाता है''

ABOUT THE AUTHOR

...view details