दिल्ली

delhi

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी से सीबीआई ने की नौ घंटे पूछताछ, साधा केंद्र पर निशाना

By

Published : May 20, 2023, 10:09 PM IST

Updated : May 20, 2023, 10:41 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से नौ घंटे पूछताछ की. पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि 'दिल्ली के आकाओं का पालतू कुत्ता' बनने से इनकार किया इसलिए 'निशाना' बनाया गया.

Tmc leader Abhishek Banerjee
अभिषेक बनर्जी

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी (Tmc leader Abhishek Banerjee) से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. बनर्जी ने सीबीआई के निजाम पैलेस कार्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा कि पूछताछ उनके और सीबीआई अधिकारियों दोनों के लिए समय की बर्बादी थी, लेकिन उन्होंने 'जो कुछ पूछा गया था उसमें सहयोग किया.'

बनर्जी ने निजाम पैलेस से बाहर आने के बाद कहा, 'सीबीआई ने मुझसे साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की...पूछताछ करना उनके (सीबीआई अधिकारियों) और मेरे लिए भी समय की बर्बादी थी.'

उन्होंने दावा किया कि उन्हें बुलाए जाने का असली कारण यह था कि उन्होंने 'दिल्ली के आकाओं का पालतू कुत्ता' बनने से इनकार कर दिया था और इसीलिए उन्हें 'निशाना' बनाया गया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झुकना नहीं चाह रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जा रहा है, जबकि विभिन्न मामलों में शामिल भाजपा नेताओं को खुला छोड़ दिया गया है. अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बनर्जी का नाम कुंतल घोष द्वारा दायर एक शिकायत में सामने आया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​उन पर स्कूल घोटाले के मामले में अभिषेक बनर्जी का नाम लेने का दबाव बना रही थीं.

सीबीआई को लिखा था पत्र :वहीं, निजाम पैलेस में सीबीआई कार्यालय जाने से पहले अभिषेक बनर्जी ने एजेंसी को एक पत्र लिखकर उच्च न्यायालय के उस आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने के अपने फैसले की जानकारी दी, जिसमें अदालत ने जांच एजेंसियों-सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को उनसे पूछताछ करने की अनुमति दी है.

बनर्जी ने सीबीआई को लिखे पत्र में कहा, 'मैं शुरू से कहता रहा हूं कि मैं यह जानकर हैरान हूं कि यह नोटिस मुझे 19 मई 2023 की दोपहर भेजा गया, जिसमें मुझे 20 मई 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे कोलकाता में आपके कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है, मुझे इसका अनुपालन करने के लिए पूरे एक दिन का भी वक्त नहीं दिया गया.'

इस बात पर जोर देते हुए कि वह पश्चिम बंगाल के लोगों से जुड़ने के लिए दो महीने की लंबी राज्यव्यापी यात्रा पर हैं...अभिषेक ने कहा कि उन्होंने सीबीआई जांच में पूर्ण सहयोग करने के लिए समन का अनुपालन करने का फैसला किया है.

उन्होंने लिखा कि वह 'भारत के माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष एक विशेष अनुमति याचिका दायर करने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें दिनांक 18 मई 2023 के आदेश (कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पारित) को चुनौती दी जाएगी.'

पढ़ें- स्कूल भर्ती घोटाला : कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई के समक्ष पेश हुए अभिषेक बनर्जी, सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

(PTI)

Last Updated : May 20, 2023, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details