दिल्ली

delhi

बीवाई विजयेंद्र ने संभाला कर्नाटक बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष पद का भार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 4:18 PM IST

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने शिकारीपुरा सीट से विधायक और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र को नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर नियुक्त किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव में कर्नाटक से 28 सीटों का लक्ष्य लेकर काम करूंगा. Karnataka BJP, Bharatiya Janata Party, Former CM BS Yediyurappa

BY Vijayendra
बीवाई विजयेंद्र

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शिकारीपुरा सीट से विधायक और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र ने बुधवार को कर्नाटक बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. शपथ ग्रहण समारोह मल्लेश्वरम में राज्य भाजपा कार्यालय, जगन्नाथ भवन में आयोजित किया गया. विजयेंद्र को वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद मिलने के बाद सांसद नलीन कुमार कतील से सत्ता मिली.

कार्यभार संभालने वाले विजयेंद्र ने कहा कि 'आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 28 सीटें जीतने के अलावा, मैं कर्नाटक में एक बार फिर भाजपा को सत्ता में लाने के लिए राज्य का दौरा करूंगा, जो दक्षिण भारत में भाजपा का गढ़ है. भ्रष्ट सरकार को लड़ाई के जरिये जवाब देने का काम करूंगा. मैं दिन-रात पार्टी का आयोजन करूंगा. मैंने आज प्रदेश बीजेपी की जिम्मेदारी ली है.'

उन्होंने कहा कि 'पार्टी नेताओं और संघ परिवार के नेताओं ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे कायम रखते हुए मैं आगे बढ़ूंगा. मैं शिकारीपुरा तालुक के सभी वरिष्ठों और नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं.' उन्होंने कहा कि 'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मेरे नाम की घोषणा के बाद मैंने राज्य के सभी वरिष्ठों से बात करने की कोशिश की. सभी ने एकता के साथ पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है.'

उन्होंने कहा कि 'हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है, जो एक दिन भी आराम किए बिना काम कर रहे हैं. इसके लिए हमारा अगला लक्ष्य 28 लोकसभा सीटें जीतना है.' समारोह में भाग ले रहे बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि 'विजयेंद्र ने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के आदेश और आशीर्वाद के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है.'

उन्होंने कहा कि 'अमित शाह को बेंगलुरु बुलाकर एक लाख से ज्यादा लोगों के साथ कार्यक्रम करने की इच्छा है. विजयेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद राज्य में कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी नेताओं ने आकर विजयेंद्र को आशीर्वाद दिया है. मैं खुश हूं.' इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा कि 'मैंने सभी वरिष्ठों के मार्गदर्शन में चार साल तक काम किया है.'

उन्होंने कहा कि 'मैंने 18 बार राज्य का दौरा किया है. कार्यभार संभालने के 6 महीने के अंदर ही कोविड आ गया. हमने सेवा ही संगठन के नाम से कोविड-19 के दौरान सेवा की. हमने बहुत सारे भाजपा मोर्चा और वार्ड बनाए हैं. मैं लगातार 4 साल और तीन महीने तक काम करने में सफल रहा हूं. अब हम सभी विजयेंद्र का सहयोग करेंगे. हमारा लक्ष्य लोकसभा चुनाव में 28 सीटें जीतना है. विजयेंद्र के नेतृत्व में हम सब मिलकर इसे जीतने के लिए लड़ेंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details