दिल्ली

delhi

आगरा-कानपुर हाइवे पर भीषण हादसा, चार की मौत, कई घायल

By

Published : Jun 10, 2021, 7:11 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 2:37 PM IST

आगरा में आगरा-कानपुर हाइवे पर हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. यह हादसा रोडवेज बस के खड़ी मेटाडोर से टकराने से हुआ.

आगरा बस हादसा
आगरा बस हादसा

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भीषण हादसा हो गया है. आगरा-कानपुर हाइवे पर खड़ी मेटाडोर में रोडवेज बस टकरा गई है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं.

सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. रोडवेज बस कानपुर से आगरा आ रही थी. यह हादसा छलेसर फ्लाईओवर के पास हुआ.

सीओ ने दी जानकारी.

सूचना पर पहुंची क्षेत्राधिकारी
सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है. वहीं जेसीबी और क्रेन की मदद से बस और ट्रक को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवा कर यातायात को सुचारू कराया गया.

सीएम योगी ने जताया दुख
इस हादसे में सीएम योगी ने दुख जताया है. सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने को कहा है. उन्होंने पीड़ितों की हर संभव मदद करने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने प्रशासन से घायलों को बेहतर इलाज कराने को भी कहा है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details