मेरठ:राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में अलाया अपार्टमेंट के ढहने की घटना के मामले में सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर का नाम सामने आया है. उनके बेटे नवाजिश शाहिद इस अपार्टमेंट में पार्टनर हैं. पुलिस और एसओजी की टीम ने मंगलवार देर रात मेरठ के जली कोठी स्थित आवास से नवाजिश को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में एसओजी की टीम लखनऊ लेकर गई. अपार्टमेंट को यजदान बिल्डर ने बनाया था. वहीं, चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में 14 लोगों को बचा लिया गया है.
दरअसल, लखनऊ के बजीरहसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट मंगलवार शाम को गिर गया था. सूचना के आधार पर यह बात सामने आई है कि अलाया अपार्टमेंट सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे के नाम पर है. जबकि, इसका निर्माण याजदान बिल्डर ने कराया था. अपार्टमेंट का नाम नवाजिश शाहिद की बेटी अलाया के नाम पर ही है. इस हादसे के बाद से लगातार तमाम राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
जांच में बिल्डिंग निर्माण में गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस ने नवाजिश और बिल्डर की तलाश शुरू की. मेरठ समेत अन्य शहरों में अलग-अलग कई स्थानों पर छापेमारी की गई. सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा में लखनऊ भेजा गया. काफी पूछताछ के बाद नवाजिश शाहिद को पुलिस की टीम रात करीब एक बजकर 35 मिनट पर लखनऊ लेकर रवाना हो गई थी.
पूर्व मंत्री व किठौर से सपा विधायक शाहिद मंजूर ने बताया है कि अलाया अपार्टमेंट की जमीन पर बिल्डिंग बनाई गई थी. वह उनके बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के नाम पर थी. बिल्डिंग को यजदान बिल्डर ने बनाया था. उन्होंने बताया कि 2003 में चार सौ गज जमीन नवाजिश और तारिक के नाम खरीदी थी. इसमें सौ गज में रास्ता और बाकी में अपार्टमेंट बनाया गया था. 2004-05 में ही पूरी बिल्डिंग बिक गई थी. इस समय मेंटेनेंस का काम चल रहा था और मंगलवार को यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि उनके बेटे नवाजिश को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. विधायक के परिवार को लिखित में नोटिस भी दिया है कि परिवार का कोई भी सदस्य बिना अनुमति फिलहाल जनपद के बाहर न जाए. पुलिस को जांच में सहयोग करे.
लखनऊ जाने से पूर्व पूछताछ के दौरान नवाजिश शाहिद ने भी यह बात स्वीकार की है कि उनके और उनके चचेरे भाई तारिक के नाम जमीन है. उन्होंने पूछताछ में यह भी जानकारी दी है कि यजदान बिल्डर से बिल्डर एग्रीमेंट किया हुआ था. फाहद यजदानी सेठु ने एग्रीमेंट के बाद 12 फ्लैट बनाए थे. जानकारी ये भी मिली है कि 2 फ्लैट शाहिद मंजूर परिवार को दिए गए थे. फ्लैट का बैनामा शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक ने किया था. सपा विधायक शाहिद मंजूर भी अलाया अपार्टमेंट में रहे थे. नवाजिश की बहन और बहनोई भी फ्लैट में रह रहे थे, जोकि अभी एक हफ्ते पहले ही आगरा चले गए थे. लेकिन, बीते दिन ही नवाजिश के बहनोई फ्लैट में आए थे.