लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज स्थित अलाया अपार्टमेंट के ढहने के बाद शासन प्रशासन से जुड़े अधिकारी कर्मचारी आननफानन मौके पर पहुंचे. एनडीआरएफ, दमकल, पुलिस और सेना के जवानों ने देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाकर करीब 14 लोंगों को सुरक्षित निकाल लिया है. हालांकि बिल्डिंग के मलबे में अबी कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है. इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी हैं. मलबे में फंसे लोगों के लिए एनडीआरफ संकट मोचन साबित हुई. वहीं मौके पर पहुंचे यूपी के दोनों डिप्टी सीएम हालात का जायजा लेते रहे और अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज में कोई कोताही न होने की हिदायत चिकित्सकों को दी.
बता दें, मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे हजरतगंज स्थित बहुमंजिला अलाया अपार्टमेंट ढह गया. अपार्टमेंट ढहने से आसपास रहने वालों में दहशत फैल गई. आननफानन लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद कई अधिकारी मौके पर और रेस्क्यू अभियान शुरू कराया. अपार्टमेंट में 12 फ्लैट थे, जिनमें से आठ से 10 परिवार रहने की बात सामने आ रही है. इनमें करीब लोगों के अंदर होने की बात बताई गई. अपार्टमेंट ढहने के बाद किसी के बाहर निकलने की सूचना नहीं मिली थी. हादसे की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक घटनास्थल पर पहुंचे और अत्याधुनिक मशीनों से अभियान चलाकर लोगों को बचाने की बात कही. इसके बाद वे सिविल अस्पताल भी पहुंचे. वहीं NDRF व अन्य टीमों ने लोगों को बाहर निकालना शुरू किया. इसके अलावा मौके पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत कई अधिकारी पहुंच गए.