दिल्ली

delhi

Budget session second phase: हंगामे की भेंट चढ़ा सदन, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

By

Published : Mar 13, 2023, 8:25 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 2:20 PM IST

बजट सत्र-2023 के दूसरे चरण को लेकर लोकसभा की कार्यवाही आज दूसरी बार स्थगित हुई. सुबह 11 बजे से शुरू हुई कार्यवाही में विपक्ष के हंगामे के कारण दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो करीब 15 मिनट सदन चली और एक बार फिर से हंगामे की वजह से कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

budget session second phase from today updates
बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले आज खरगे करेंगे बैठक

नई दिल्ली:बजट सत्र-2023 के लिए लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही इसे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद दोपहर में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विदेश में राहुल के बयान को लेकर एक बार हंगामा शुरू हो गया. करीब 15 मिनट सदन की कार्यवाही यूं ही चली और फिर लोकसभा के सभापति ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भाषण पर बोले. इसके विरोध में विपक्षी नेता सदन के वेल में आ गए. सांसदों के हंगामे के बीच सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'लंदन में राहुल गांधी ने कहा कि सांसदों को संसद में बोलने नहीं दिया जाता. यह लोकसभा का अपमान है. इस बयान पर सदन के स्पीकर को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. हमारे लोकतंत्र का अपमान करने के लिए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.'

सत्ता पक्ष के सदस्यों ने माफी मांगने की मांग की:लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय लोकतंत्र के बारे में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा करते हुए सोमवार को सत्ता पक्ष के सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मांग की कि वे कांग्रेस सांसद (राहुल) को सदन में आकर क्षमा याचना करने का निर्देश दें. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने चार दिवंगत पूर्व सदस्यों के निधन का उल्लेख किया और सदस्यों ने कुछ पल मौन रहकर शोक प्रकट किया.

इसके बाद, भाजपा सांसद अपने स्थान से ही ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाने लगे. वहीं, कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के सदस्य आसन के समीप आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी जो इस सदन के सदस्य हैं, उन्होंने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में लोकतंत्र पूरी तरह से तहस नहस हो गया है और विदेशी ताकतों को आकर लोकतंत्र को बचाना चाहिए.

सिंह ने कहा, 'उन्होंने (राहुल गांधी ने) भारत की गरिमा पर, भारत की प्रतिष्ठा पर गहरी चोट पहुंचाने की कोशिश की है.' उन्होंने कहा, 'पूरे सदन के द्वारा उनके (राहुल के) इस व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए और आपके द्वारा यह निर्देश दिया जाना चाहिए कि संसद के फोरम पर वे क्षमा याचना करें.' ज्ञात हो कि हाल ही में लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर ‘‘बर्बर हमला’’ हो रहा है। उन्होंने अफसोस जताया कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं.

राहुल ने व्याख्यान में यह आरोप भी लगाया था कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है और राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर उसका अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल विदेश में जाकर आसन पर आक्षेप कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं जबकि उन्हें सदन में बोलने का पूरा मौका दिया जाता है. जोशी ने सवाल किया कि जब आपातकाल के दौरान बुनियादी अधिकार निलंबित कर दिये गए थे तब किसकी सरकार थी और जब उन्होंने (राहुल ने) अध्यादेश की प्रति मीडिया के सामने फाड़ दी थी तब किसकी सरकार थी. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा ' कांग्रेस नेता भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी शक्तियों के हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, और हम इसकी निंदा करते हैं.

सीतारमण जम्मू-कश्मीर का बजट आज लोक सभा में पेश करेंगी:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए 2023-24 का बजट लोक सभा में पेश करेंगी. वित्त मंत्री 2022-23 के लिए जम्मू-कश्मीर के लिए अनुदान की पूरक मांगें भी पेश करेंगी. बजट सत्र का दूसरा भाग एक महीने के अंतराल के बाद सोमवार से फिर से शुरू हुआ. सरकार सत्र के दौरान केंद्रीय बजट पारित कराने की उम्मीद करेगी. सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर सदन में हंगामा हुआ जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. यह सदन की बैठक का दूसरा सत्र है. इससे पहले विपक्षी दलों की ओर से सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार की गई. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की रणनीति तैयार करने के लिये सोमवार की सुबह कांग्रेस की ओर से बैठक की गई.

ये भी पढ़ें- Parliament session : विपक्ष एजेंसियों की कार्रवाई पर घेरेगा, सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराना

बैठक की अध्यक्षता विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने की. इस बैठक में सांसद सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए. कोच्चि के ब्रह्मपुरम अग्निकांड पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में निलंबन प्रस्ताव पेश किया है. बीआरएस के राज्यसभा सांसद के केशव राव ने सरकार द्वारा सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर चर्चा की मांग करते हुए नियम 267 के तहत व्यापार नोटिस का निलंबन दिया.

विपक्षी दलों ने बैठक किया. सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडाणी विवाद सहित कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया. गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 13, 2023, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details