रायपुर:बुधवार 1 फरवरी को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2023 संसद में पेश किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुघवार को ही आम बजट 2023 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि "यह निर्मला सीतारमण का निर्मम बजट है. छत्तीसगढ़ के लिए इस निराशाजनक बजट में कुछ भी नहीं है."
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पेश किए आंकड़े: मोदी सरकार के ऐतिहासिक विकास के दावों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि "वास्तविकता यह है कि UPA के 10 वर्ष के कार्यकाल में GDP की औसत वार्षिक वृद्धि दर, NDA के विगत 9 साल के कार्यकाल की तुलना में अधिक रही है." NDA सरकार बनाम UPA सरकार की तुलना करते हुए उन्होंने मनमोहन सरकार के 10 साल के कार्यकाल में जीडीपी की औसत आंकड़ों को भी वर्षवार ट्वीट कर प्रस्तुत किया है.
ऐतिहासिक विकास का दावों को बताया झूठा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट के जरिये बताया है कि "जैसे 2019 से 2022 के बीच कोविड संकट आया था, वैसे ही 2006 से 2008 के बीच वैश्विक मंदी भी आयी थी. लेकिन डॉ मनमोहन सिंह जी के कुशल आर्थिक प्रबंधन के कारण GDP की वृद्धि दर पर प्रभाव नहीं पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि "अगर आंकड़ों पर नजर डालिए तो पता चल जाएगा दरअसल अमृत काल में देश में कथित ऐतिहासिक विकास का दावा असत्य है."
यह भी पढ़ें:Stock Market Updates: शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े
सीएम बघेल ने रेलवे को लेकर उठाए सवाल: केंद्र सरकार ने रेलवे के बजट में बढ़ोतरी कर दी है. इस साल के बजट में रेलवे को कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. लेकिन रेलवे को आवंटित रूपयों का फायदा छत्तीसगढ़ की जनता को कितना मिलेगा यह तो समय ही बताइगा. इस बीच रेलवे बजट को लेकर सीएस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा है कि "क्या अब रेलवे को निजी हाथों में बेचने की तैयारी चल रही है?." सीएम बघेल ने आगे कहा कि "हमें उम्मीद थी कि अंबिकापुर से और जगदलपुर से जो ट्रेन चलने वाली थी, वो मिलेगी. लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं है."