दिल्ली

delhi

BSF ने भारत पाकिस्तान सीमा पर बरामद किया हथियारों का जखीरा

By

Published : Aug 23, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 7:45 PM IST

बीएसएफ ने पंजाब में मंगलवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद किया जिसमें एके 47 सहित अन्य हथियार शामिल थे. संदेह है कि इन हथियारों को पाकिस्तान से तस्करी करके लाया गया है.

BSF recovered assault weapons punjab
बीएसएफ हथियार बरामद पंजाब

जालंधर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गश्त के दौरान मंगलवार को हथियारों का जखीरा बरामद (BSF recovered assault weapons) किया. हथियारों के सीमा पार से तस्करी किए जाने का संदेह है. बीएसएफ के आधिकारिक प्रवक्ता ने दिल्ली में बताया कि राज्य के फिरोजपुर सेक्टर में सुबह सात बजे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने खेत से छह मैगजीन के साथ तीन एके राइफल, चार मैगजीन के साथ 2 एम3 सब-मशीन गन और दो मैगजीन के साथ दो पिस्तौल बरामद की.

उन्होंने बताया कि हथियार पैकेट में रखा था और उसे गश्ती दल ने देखा. प्रवक्ता के मुताबिक हथियारों को पाकिस्तान से तस्करी करके लाए जाने का संदेह है. उन्होंने बताया, 'बीएसएफ ने इस संदर्भ में फिरोजपुर जिले के स्थानीय लाखो के बेहराम पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की है और जब्त हथियार भी उन्हें सौंप दिया गया है.' प्रवक्ता ने बताया कि समय पर बीएसएफ द्वारा की गई कार्रवाई से ये हथियार राष्ट्र विरोधी तत्वों के हाथों में पहुंचने से बच गए.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार... हथियार, गोला बारूद बरामद

Last Updated : Aug 23, 2022, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details