दिल्ली

delhi

पाकिस्तान से आया ड्रोन, बीएसएफ के जवानों ने की 11 राउंड फायरिंग

By

Published : Oct 28, 2021, 11:37 AM IST

भारत-पाक सीमा पर ड्रोन देखे जाने के बाद से क्षेत्र में हलचल मच गई जिसके बाद बीएसएफ जवानों और सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया.

drone
drone

अमृतसर : अजनाला थाना अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के बीओपी शाहपुर के आस-पास पर ड्रोन देखे गएय इसके बाद बीएसएफ की 73वीं बटालियन के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब 11 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया.

इस देखते हुए बीएसएफ के जवान और सुरक्षा एजेंसियां लगातार उस जगह की तलाशी ले रहीं हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन की मदद से भारत में कोई संद्गिध वस्तु की खेप तो नहीं गिराई गई.

पढ़ें :-असम से लगती सीमा पर मेघालय के ड्रोन सर्वे से लोगों में तनाव

आपको बता दें कि भारतीय सीमा से लगे पाकिस्तानी हिस्से से ड्रोन देखे जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इन ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी भारत में की जा रही है. भारतीय सेना लगातार इन तस्करों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details