दिल्ली

delhi

राजस्थान : BSF ने भारत-पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

By

Published : Oct 29, 2022, 10:46 AM IST

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ स्थित भारत-पाक सीमा पर BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर (BSF kills Pak infiltrator) दिया. बताया गया कि पाक घुसपैठिया भारतीय सीमा में काफी अंदर तक घुस आया था. ऐसे में पहले उसे ललकारा गया, लेकिन जब वो सामने नहीं आया तो उस पर फायरिंग की गई और उसे मार गिराया गया.

BSF kills Pak infiltrator
पाक घुसपैठिया ढेर

श्रीगंगानगर:भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ (Try to infiltrate into India) रहा है. लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करता रहता है. कभी पाकिस्तान ड्रोन से मादक पदार्थ भेजता है तो कभी पाक आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हैं. बीती रात राजस्थान के अनूपगढ़ के पास बीएसएफ के जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनूपगढ़ की शेरपुर पोस्ट (Sherpur Post of Anupgarh) के पास बीती रात बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी को शख्स को आते देखा. इसके बाद जवानों ने उसे ललकारा तो वो छुपने की कोशिश करने लगा. ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी और उसे मार गिराया.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान: नुपुर शर्मा की हत्या करना चाहता था पाक घुसपैठिया, बीएसएफ ने ऐसे फेरा मंसूबे पर पानी!

सूत्रों के अनुसार यह पाक नागरिक भारतीय सीमा में काफी अंदर तक घुस चुका था. बीएसएफ ने अपनी प्रारम्भिक कार्रवाई के बाद घुसपैठिए के शव को अनूपगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. इधर, घटना की सूचना के बाद बीएसएफ के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details