दिल्ली

delhi

बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के सांबा में घुसपैठिए को मार गिराया

By

Published : May 6, 2021, 12:53 PM IST

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक देर रात हलचल देखी गई. इस दौरान भारत सीमा के नजदीक आ रहे एक व्यक्ति को बीएसएफ जवानों ने उसे चेतावनी भी दी, लेकिन वह नहीं रूका और भारतीय सीमा के नजदीक पहुंच गया, जिस पर जवानों ने कार्रवाई की.

सांबा सेक्टर
सांबा सेक्टर

सांबा (जम्मू-कश्मीर) :सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से की जा रही घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुताबिक, सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से देर रात करीब 2.35 बजे भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने ढेर कर दिया.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : अल-बद्र के तीन आतंकवादी ढेर, एक ने किया सरेंडर

सूत्रों के मुताबिक, सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बीएसएफ जवानों ने देर रात किसी तरह की हलचल देखी. उन्हें लगा कि कोई व्यक्ति भारत की सीमा के नजदीक आ रहा है. इस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे चेतावनी भी दी, लेकिन वह नहीं रूका और सीमा के नजदीक आ पहुंचा. इस पर जवानों ने कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details