श्रीनगर :जम्मू के बान तालाब श्मशान घाट में राकेश पंडिता का अंतिम संस्कार किया गया. राकेश पंडिता के बेटे ने कहा, पापा ही हमारे घर में कमाने वाले थे, मेरी मम्मी हाउस वाइफ हैं और चाचा दिव्यांग. मैं सरकार से यही चाहता हूं कि अगर ये साज़िश है तो पता किया जाए कि इसके पीछे कौन थे.
बेटे ने नम आंखों से दी पिता को मुखाग्नि जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार रात आतंकवादियों ने भाजपा के एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी. हमला उस समय हुआ, जब पार्षद अपने एक मित्र के घर थे.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीन आतंकियों के समूह ने रात करीब 10:15 बजे राकेश पंडिता पर अंधाधुंध गोलीबारी की.
उन्होंने कहा कि राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
फफक-फफककर रोए लोग जब उठी राकेश पंडिता की अर्थी
पढ़ें-शोपियां मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश
आतंकियों की गोलीबारी में राकेश के मित्र की बेटी भी घायल हुई है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, राकेश पंडिता को सुरक्षा प्रदान की गई थी और उन्हें दो निजी सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए थे.
उन्होंने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन कर वह बिना सुरक्षा के दक्षिण कश्मीर स्थित अपने पैतृक गांव चले गए.
प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, त्राल के निगम पार्षद पर प्राणघाती हमले की खबर से झटका लगा है. कश्मीर घाटी में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र कायम न होने देने वालों का यह अमानवीय कृत्य है. शोकजदा परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, यह बेहद दुखद घटना है. आतंकी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे. हमले के लिए जो भी जिम्मेवार, उन्हें न्याय की प्रक्रिया का सामना करना ही होगा.
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने दुख जताते हुए कहा, राकेश पंडिता नब्बे के दशक से घाटी में आतंकवाद और अलगाववाद की चुनौती के बीच डटे हुए थे. इस हत्या ने पाकिस्तानी मंसूबों को फिर दर्शा दिया है. वारदात को अंजाम देने वाले आतंकियों को चुन-चुन को ढेर किया जाएगा.
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर जताया दुख
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने दुख जताते हुए कहा, भाजपा नेता की गोलीमार कर हत्या की खबर सदमा देने वाली है. इस तरह की हिंसा केवल जम्मू-कश्मीर का दर्द बढ़ाने वाली है. पीड़ित परिवार के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हूं. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति दे.
भाजपा व कश्मीरी पंडित नेता अश्वनी चुरंगू ने जताया दुख
भाजपा व कश्मीरी पंडित नेता अश्वनी चुरंगू ने कहा, इस तरह की हत्याएं दर्शाती हैं कि घाटी में कश्मीरी पंडितों के नस्लीय खात्मे की साजिशें लगातार जारी हैं, लेकिन कश्मीरी पंडित घाटी में वापसी करने से पीछे नहीं हटेंगे. हम कश्मीर के हैं और कश्मीर हमारा है.