दिल्ली

delhi

कल हिमाचल प्रदेश में भाजपा की 24 रैलियां-जनसभाएं, यहां रहेंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक

By

Published : Nov 6, 2022, 9:05 PM IST

भाजपा हिमाचल में कल यानि 7 नवंबर को 24 रैलियां और जनसभाएं करेगी. पूरी खबर में पढ़ें बीजेपी से स्टार प्रचारकों का शेड्यूल... (BJP rallies in himachal) (BJP public meetings in Himachal)

BJP rallies in himachal
कल हिमाचल प्रदेश में भाजपा की 24 रैलियां

शिमला:भाजपा हिमाचल में कल यानि 7 नवंबर को 24 रैलियां और जनसभाएं करेगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर इन रैलियों में स्टार प्रचारक होंगे. जेपी नड्डा कल पहले रामपुर में कौल नेगी के लिए चुनावी रैली करेंगे, इसके बाद वह जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटखाई में भाजपा प्रत्याशी चेतन बरागटा के लिए चुनावी रैलियां करेंगे. शाम के समय जेपी नड्डा रोहड़ू जाएंगे और शशिबाला की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. (BJP rallies in himachal) (BJP public meetings in Himachal)

यूपी के सीएम योगी के कार्यक्रम: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ कल ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत सलोह में राम कुमार के पक्ष में रैली करेंगे. इसके बाद वह द्रंग विधानसभा क्षेत्र के नंगवाई में पार्टी प्रत्याशी पूर्णचंद ठाकुर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. शाम के समय योगी आदित्यनाथ बद्दी में भाजपा प्रत्याशी परमजीत पम्मी के पक्ष में एक चुनावी रैली में शिरकत करेंगे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल सिरमौर जिला के रेणुका विधानसभा के संगड़ाह में पार्टी प्रत्याशी नारायण सिंह के लिए चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह इंदौरा जाएंगी और वहां रीता धीमान के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेगी. शाम के समय वह नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत जसूर में पार्टी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का के पक्ष में एक जनसभा करेंगी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात कांगडा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल लगडू में जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके खुंडियां, अधंया दी हट्टी में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद कांगड़ा के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में जसूर में, शाम को हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सलौणी में जनसभा करेंगे. इसके बाद ब्याड़ मैदान में जनसभा को को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात बणी कमल टैंट, जौड़ अम्ब, झंझियाणी टियाले में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह घगोटकलां गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री करेंगे चार चुनावी जनसभाएं:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बंजार विधानसभा क्षेत्र में गाडा गुशेणी में एक जनसभा करेंगे, इसके बाद शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के नेरवा में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद सोलन के अर्की के जयनगर मैदान और बाद में शिमला विधानसभा क्षेत्र में कृष्णा नगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

पार्टी के बड़े नेता यहां करेंगे बैठक:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.पार्टी के हिमाचल सह प्रभारी संजय टंडन सिरमौर भी इस बैठक में भाग लेंगे. इसके पश्चात वह शिलाई विधानसभा क्षेत्र की मंडल बैठक, रेणुका विधानसभा क्षेत्र के संगराड और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में मंडल बैठक में भाग लेंगे. भाजपा सह प्रभारी देवेन्द्र सिंह राणा कल चंबा में चंबा मंडल चुनाव समिति में भाग लेंगे, इसके पश्चात डलहौजी मंडल चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बीते 3 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ऐसा रहा है बीजेपी-कांग्रेस का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details