दिल्ली

delhi

संसद परिसर में भाजपा के संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी भी हुए शामिल

By

Published : Mar 23, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 2:23 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में आज भाजपा संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक संसद परिसर में आयोजित की गई.

भाजपा के संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी शामिल
भाजपा के संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी शामिल

नई दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी में आज भाजपा संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक संसद परिसर में आयोजित की गई.

जानकारी के मुताबिक संसदीय दल की बैठक पहले 17 मार्च को होनी थी, लेकिन हिमाचल प्रदेश के मंडी से पार्टी के सांसद राम स्वरूप शर्मा की मृत्यु के कारण रद्द कर दी गई थी.

बता दें कि COVID-19 महामारी के कारण विगत 10 मार्च को भाजपा संसदीय दल की एक साप्ताहिक बैठक भी आयोजित की गई थी.

भाजपा के संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बैठक के दौरान, भाजपा के सांसदों को देश की आजादी के 75 साल मनाने की सरकार की योजनाओं की जानकारी दी थी.

प्रधानमंत्री ने सांसदों को दोनों सदनों में उपस्थित रहने और कार्यवाही में भाग लेने के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा था.

प्रधानमंत्री ने COVID-19 महामारी के कारण पिछले वर्ष की कठिनाइयों के बारे में भी बताया था. उन्होंने पिछली बैठक के दौरान भारत सहित प्राकृतिक आपदाओं और भारत पर उनके प्रभाव को सूचीबद्ध किया.

Last Updated : Mar 23, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details