दिल्ली

delhi

कोयंबटूर में भाजपा कार्यालय पर हमला, पेट्रोल से भरी फेंकी गई बोतलें

By

Published : Sep 23, 2022, 10:43 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 12:42 PM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर में भाजपा कार्यालय पर गुरुवार रात ज्वलनशील पदार्थ से भरी एक बोतल फेंकी गई. चित्ताबुदुर क्षेत्र में स्थित कार्यालय पर एक दोपहिया वाहन पर सवार दो बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंका.

BJP office attacked in Coimbatore
कोयंबटूर में भाजपा कार्यालय पर हमला

कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर में भाजपा कार्यालय पर गुरुवार रात ज्वलनशील पदार्थ से भरी एक बोतल फेंकी गई. चित्ताबुदुर क्षेत्र में स्थित कार्यालय पर एक दोपहिया वाहन पर सवार दो बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंका. ओप्पनक्कारा रोड पर एक मारुति कपड़ों की दुकान पर भी पेट्रोल बम भी फेंका गया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें: केरल में पीएफआई की हड़ताल के दौरान वाहनों में तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों पर हमला किया

बीजेपी के मुताबिक यह एक तरह का 'आतंकवादी हमला' है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की. एनआईए ने गुरुवार को ए.एस. पीएफआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य इस्माइल कोयंबटूर से हिरासत में लिया था.

पढ़ें: नहीं मिली एंबुलेंस, हमीरपुर में मरीज को चारपाई से 1 किमी तक ले गये लोग

Last Updated : Sep 23, 2022, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details