दिल्ली

delhi

भाजपा ने रायबरेली में सोनिया गांधी को लालटेन लेकर ढूंढ़ा, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अनोखा प्लान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 5:25 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 64 पर कब्जा जमाया था. बाद में हुए उप चुनाव में भाजपा ने दो और सीटें जीत ली थीं. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में भाजपा इन्हीं 14 हारी हुई सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है. आईए जानते हैं प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने के लिए भाजपा की क्या रणनीति है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भाजपा अपनी हारी हुई 14 सीटों को लेकर बड़ा अभियान चलाने की तैयारी में है. इसके तहत सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा जाएगा. अभियान की शुरुआत रायबरेली से हुई है. जहां लालटेन लेकर सोनिया गांधी को खोजा गया है. ऐसे ही अब अन्य सीटों पर भी अभियान चलाया जाएगा. 14 लोकसभा सीटों पर रिपोर्ट बनाई जा रही है. 14 हारी हुई सीटों पर 84 विस्तारकों की जिम्मेदारी दी गई है.

इस तरह रायबरेली में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को ढूंढ़ा था.

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने उत्तर प्रदेश से कुल 64 सीटें जीती थीं. 16 सीटें भाजपा हारी थी. बाद में हुए उप चुनाव में पार्टी ने आजमगढ़ और रामपुर की सीटें जीती थीं. इस तरह से अब 14 सीट उत्तर प्रदेश में ऐसी बची हुई हैं, जिन पर भाजपा के सांसद नहीं है. इसलिए पार्टी इन सभी 14 सीटों को जीतने के लिए रणनीति तैयार कर रही है. जिसमें सीटों पर काम करने के लिए प्रदेश महामंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. बड़ी संख्या विस्तारकों को भी लगाया गया है.

सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने ले जाएगी भाजपाःइनमें अब प्रमुख अभियान वर्तमान विपक्षी सांसदों पर हमला करने का भी है. जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया गया है. यह कार्यकर्ता क्षेत्र में सांसद का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करेंगे. जिसके जरिए वह बताएंगे कि वर्तमान सांसद किस तरह से अपने कामों में असफल रहा है. उसकी असफलता की कहानी घर-घर सुनाई जाएगी. लोगों को बताया जाएगा कि डबल इंजन की सरकार में शामिल हो जाएं जिसके जरिए वे अपनी बात आसानी से पहुंचा सकेंगे.

भाजपा की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बड़ी तैयारी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की क्या है रणनीतिःभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई का कहना है कि 2019 में जिन 14 सीटों पर हम हारे हैं, उनको लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है. हमारे महामंत्रियों की ड्यूटी इस पर लगी हुई है. इसके अलावा विस्तारकों को भी नुसरत कर दिया गया है. वे अपने-अपने फीडबैक दे रहे हैं. हम लगातार चाहते हैं कि सभी सीटें उत्तर प्रदेश में जीतें, इसलिए पार्टी हर संभव रणनीति बना रही है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में सपा मुखिया अखिलेश यादव के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details