दिल्ली

delhi

JP Nadda Jabalpur Visit: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर में निभाएंगे जमाई षष्टी की रस्म, होटल नहीं ससुराल में होगी आवभगत

By

Published : May 30, 2022, 8:36 PM IST

एमपी में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने की तैयारियां चल रही हैं. मगर अर्से बाद नड्डा अपनी पत्नी के साथ ससुराल आ रहे हैं जहां पर उनकी जमाई षष्टी की रस्में निभाई जानी हैं. इसके लिए ससुराल में कई तरह की तैयारियां चल रही हैं. मगर खास ख्याल मेन्यू का रखा जा रहा है जो जेपी नड्डा की सास उनके लिए दौरे पर परोसेंगी. इस बार उनके दामाद किसी होटल में नहीं बल्की पूरे दो दिन अपने ससुराल में बिताएंगे. (JP Nadda Jabalpur Visit:)

jp nadda jabalpur connection
जेपी नड्डा की होटल नहीं ससुराल में होगी आवभगत

जबलपुर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 दिवसीय दौरे पर जबलपुर आ रहे हैं. 1 जून की रात को जेपी नड्डा जबलपुर पहुंचेंगे जहां 2 और 3 जून को वह रुकेंगे. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी के लिए 1 तारीख की दोपहर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे. इधर जेपी नड्डा के जबलपुर दौरे को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. मगर जो बात सबसे खास है वो ये कि जेपी नड्डा किसी होटल नहीं बल्की अपने ससुराल में रुकेंगे. इस दौरान उनकी आव भगत के लिए ससुराल पक्ष ने तमाम तरह के मेन्यू तैयार किए हैं जो परोसा जाना है. खाने-पीने से लेकर उनके अन्य बाकी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. शहर भी अपने दामाद की अगवानी करने के लिए तैयार है.

जेपी नड्डा की होटल नहीं ससुराल में होगी आवभगत

सास कर रहीं बेसब्री से इंतजार: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ससुराल जबलपुर के पचपेड़ी क्षेत्र में हैं. ससुराल में सास पूर्व सांसद जय श्री बनर्जी, दो साले आशीष बैनर्जी-दीपांकर बैनर्जी और उनकी पत्नियां सहित बच्चे हैं. जेपी नड्डा को खाने में क्या पसंद है और कैसी उनकी दिनचर्या रहती है इस बारे में तमाम जानकारी ईटीवी भारत से साझा की जेपी नड्डा के ससुराल पक्ष के लोगों ने. पूर्व सांसद जय श्री बनर्जी उनके जबलपुर आने से इतनी खुश हैं कि समय काटे नहीं कट रहा. अपने दामाद के जबलपुर आने की हर पल राह देख रही हैं. पूर्व सांसद ने बताया कि जब वह जबलपुर आएंगे तो उनके खाने का विशेष ख्याल रखा जाएगा.

जेपी नड्डा की होटल नहीं ससुराल में होगी आवभगत

1 से 3 जून तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष, चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे

जमाई षष्टी की रस्में होंगी पूरी: इधर बैनर्जी परिवार अपने दामाद के आने की खुशी में जमाई षष्टी की रस्में निभाने की भी तैयारी कर रहा है. ससुराल में दामाद की पसंद की हरेक डिश तैयार की जा रही है. उनके किचन में और क्या बनेगा बता रहे हैं Etv Bharat संवाददाता सुनील विश्वकर्मा. (JP Nadda Jabalpur Visit) (jp nadda in laws house in jabalpur) (jp nadda perform jamai shashti ceremony)

ससुराल के किचन का मेन्यू जानिए: 1 जून की दोपहर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर आएंगे. पहले वह स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को अपने ससुराल पहुंचेंगे जहां रात में रुकेंगे. इसके बाद अगले दिन यानी 2 जून को युवा सम्मेलन में शामिल होंगे और फिर पुनः 2 जून को अपनी ससुराल में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 3 जून को वो दिल्ली रवाना होंगे. खास बात यह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के 2 साल बाद जे.पी. नड्डा जबलपुर आ रहे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि जेपी नड्डा के साथ उनकी पत्नी भी साथ में रहेगी.

जेपी नड्डा की होटल नहीं ससुराल में होगी आवभगत

कार्यसमिति की बैठक में होंगे शामिल: इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी की तैयारी कर रहे हैं और उन्होने स्टेट हैंगर पर कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत की तैयारियां की हैं. यही नहीं जेपी नड्डा BJP कार्यालय भी जाएंगे जहां कार्यसमिति की बैठक होनी है. लाल परेड मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग भी शिरकत करेंगे. (nadda to attend bjp executive meeting bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details