दिल्ली

delhi

उत्तराखंड: 'नौकर हो...नौकर रहो, शाम तक करा दूंगा ट्रांसफर', अधिकारी को BJP नेता की धमकी

By

Published : Aug 31, 2022, 8:52 PM IST

उत्तराखडं में बीजेपी नेताओं पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा (BJP leader threatens transfer) है. बीजेपी के छोटे-माटे नेता भी अधिकारियों को कुछ नहीं समझ रहे हैं और शाम तक ट्रांसफर कराने की धमकी तक दे रहे (threatens transfer to Lekhpal) हैं. ऐसा ही एक मामला रुड़की (Piran Kaliyar Roorkee) से सामने आया है, जहां खुद को बीजेपी नेता बताते हुए एक व्यक्ति ने लेखपाल को ट्रांसफर की धमकी दी.

Etv Bharat
Uttarakhand News

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की और आसपास के इलाकों में इन दिनों प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान (campaign against encroachment) चला रखा है. बुधवार दोपहर को प्रशासन की टीम पिरान कलियर थाना क्षेत्र में धनोरी रोड से अतिक्रमण हटावा रही थी, तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और प्रशासन की इस कार्रवाई की विरोध करने लगे.

बताया जा रहा है कि जब मौके पर मौजूद लेखपाल अनुज यादव ने ऐसा करने से मना कर दिया तो एक व्यक्ति उनके साथ बदतमीजी करने लगा और धमकी देते हुए कहा कि वो बीजेपी का नेता है. यदि उसने ये कार्रवाई नहीं रोकी तो शाम तक उसका ट्रांसफर करा (BJP leader threatens transfer) देगा. हालांकि लेखपाल अनुज यादव (Lekhpal Anuj Yadav) पर कथित बीजेपी नेता की धमकी कोई असर नहीं (threatens transfer to Lekhpal) पड़ा और उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी. इस दौरान दोनों के बीत थोड़ी देर बहस भी हुई है, लेकिन जब कथित बीजेपी नेता की एक नहीं चली तो वो वहां से चला गया.

अधिकारी को BJP नेता की धमकी.

इस बारे में लेखपाल अनुज यादव ने बताया कि एक युवक खुद को बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और मदन कौशिक का करीब बता रहा था. उसने उन्हें अतिक्रमण को हटाने वाली कार्रवाई रोकने को कहा था और बात नहीं मानने पर शाम तक ट्रांसफर कराने की धमकी दी. वहीं, तहसीलदार चंद्र शेखर वशिष्ठ ने बताया कि अतिक्रमण हटाया जा रहा है, किसी के भी दबाव में अभियान को रोका नहीं जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details