दिल्ली

delhi

आदमपुर उपचुनाव: भव्य बिश्नोई ने किया नामांकन, जेजेपी और बीजेपी साथ खड़ी नजर आयी

By

Published : Oct 12, 2022, 1:32 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने आदमपुर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया ( Bhavya Bishnoi filed nomination For Adampur by election) है. इस दौरान उनके साथ रेनुका बिश्नोई, कुलदीप बिश्नोई, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स, राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार, फतेहाबाद विधायक दूड़ाराम, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मंत्री जेपी दलाल समेत भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.

Adampur by election
आदमपुर उपचुनाव: भव्य बिश्नोई ने किया नामांकन, जेजेपी और बीजेपी साथ खड़ी नजर आयी

हिसार:भारतीय जनता पार्टी के आदमपुर उप चुनाव (Adampur By Election) में उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. भव्य बिश्नोई ने करीब सवा ग्यारह बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह मौजूद रहे. इसके अलावा रेनुका बिश्नोई, कुलदीप बिश्नोई, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स, राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार, फतेहाबाद विधायक दूड़ाराम, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मंत्री जेपी दलाल समेत भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.

हावर्ड यूनिवर्सिटी (Howard University) से पढ़ाई कर चुके भव्य बिश्नोई ने पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन किया है. इससे पहले साल 2019 में वे हिसार लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर उतरे थे. लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में इस बार भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है.

आदमपुर उपचुनाव: भव्य बिश्नोई ने किया नामांकन, जेजेपी और बीजेपी साथ खड़ी नजर आयी

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आदमपुर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होगा. पत्रकारों के तीखे सवाल गठबंधन को लेकर पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि गठबंधन में कोई मनमुटाव नहीं है. वहीं जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह ने कहा कि जीत गठबंधन की होगी.

वहीं भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा या दीपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से चुनाव लड़ लें. गौरतलब है कि जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला आदमपुर उपचुनाव में नेताओं के पोस्टर ने होने को लेकर विरोध जता चुके हैं. इसके बाद दिल्ली में बीजेपी की पार्लियामेंट कमेटी की बैठक भी हुई थी. तमाम आपत्तियों के बाद अब नॉमिनेशन के समय जेजेपी और बीजेपी फिर एक साथ नजर आई है.

बता दें कि बुधवार दोपहर तक टोटल 4 उम्मीदवार नामांकन दाखिल करा चुके हैं. आदमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 57 गांवों में 180 बूथ बनाए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता हैं, जिनमें 91 हजार 805 पुरूष और 79 हजार 668 महिला मतदाता हैं.

ये भीपढ़ें-आदमपुर उपचुनाव: AAP उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने किया नामांकन, जीत का किया दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details