दिल्ली

delhi

Bihar Road Accident : रोहतास में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर कंटेनर में जा घुसी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 7:57 AM IST

Updated : Aug 30, 2023, 8:51 PM IST

बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां बुधवार सुबह 3 बजे भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Road Accident In Rohtas
Road Accident In Rohtas

रोहतास में कंटेनर और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर

रोहतास: बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई. जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग कैमूर जिला के सबार थाना के कुडारी गांव के निवासी थे और बोधगया से कैमूर अपने गांव लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सोलापुर में भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत और 6 घायल

रोहतास में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत : पुलिस ने बताया कि कुछ लोग एक स्कार्पियों पर सवार होकर बोधगया से कैमूर आ रहे थे. इसी बीच, सुबह साढ़े 3 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर पखनारी के समीप स्कॉर्पियो और कंटेनर की जोरदार टक्कर हुई. बताया जाता है कि कंटेनर सड़क के किनारे पहले से खड़ी थी और सामने से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियों उसमें घुस गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई.

ईटीवी भारत GFX.

हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर : हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

''हम लोग 12 लोग थे. एनएच किनारे कंटेनर खड़ी थी. स्कॉर्पियों तेज गति से आ रही थी, सीधे कंटनेर में टक्कर मार दी. सात लोगों की मौत हुई है, कई घायल है. हम लोग एक ही परिवार के सदस्य है और बोधगया से कैमूर लौट रहे थे.'' - घायल परिवार के सदस्य

यही गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त.

मृतकों में तीन किशोरी, दो महिला और एक किशोर : मृतकों में तारा कुमारी (18 वर्ष), चांदनी कुमारी (15 वर्ष), अरविंद शर्मा (50 वर्ष), राजमती देवी (50 वर्ष), आदित्य कुमार (8 वर्ष), रिया कुमारी (9 वर्ष) और सोनी कुमारी (35 वर्ष) शामिल है. घायलों में रवि नंदन प्रियदर्शी (30 वर्ष), रितु शर्मा (14 वर्ष), सुदेश्वर शर्मा (60 वर्ष), दिव्या कुमारी (25 वर्ष) और उपेंद्र शर्मा (30 वर्ष) शामिल है. पांच घायलों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल सासाराम से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

''घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुट गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.''- संजय कुमार, थाना प्रभारी, शिवसागर

हदासे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी.

CM नीतीश ने जताया शोक :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास में मारे गये 7 लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

Last Updated : Aug 30, 2023, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details