पटना:बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने वाली है, वहीं उससे पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. केन्द्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई नौकरी के बदले जमीन के मामले को लेकर की है. जिसे लेकर अब राजनीति गर्म हो गई है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on CBI Raid) ने कहा है कि इसका जवाब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: RJD नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी.. राबड़ी बोलीं.. हम डरने वाले नहीं
''जिसको जो करना है वो कर ले, सही समय पर जवाब दिया जाएगा. हमें जो भी जवाब देना है वो सदन में देंगे. सबको पता था ऐसा होगा. सौ सुनार की एक लोहार की.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
तेजस्वी के गुरुग्राम स्थित 3 ठिकानों पर रेडःबिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल (Tejashwi Yadav Urban Cube Mall) में भी बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, इस मॉल में तेजस्वी यादव की हिस्सेदारी है. ये मामला भी नौकरी के बदले जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है. दरअसल, आरोप ये है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो उस दौरान उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले कई जगहों पर जमीन लिखवाई थी. इसमें आरोप है कि तेजस्वी यादव के नाम भी कई जमीन लिखवाई गई थी. हालांकि, तेजस्वी उस वक्त नाबालिग थे. साथ ही सेक्टर 42 में गोल्फ व्यू कॉरपोरेट टॉवर और सेक्टर 65 में भी छापेमारी जारी है. बताया जाता है कि तीनों ठिकानें तेजस्वी यादव से जुड़े हैं.
RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर CBI का छापा :बता दें कि सीबीआई ने बुधवार को आरजेडी नेता और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद सहित कई राजद नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आरजेडी के कई नेता भी सीबीआई के रडार पर बताए जा रहे हैं.