दिल्ली

delhi

MP: होटल में कमरे में अकेली सोईं युवतियां, सुबह जागीं तो बेड पर वेटर मिला साथ, जानें फिर क्या हुआ

By

Published : Sep 27, 2022, 12:58 PM IST

खंडवा के एक होटल में दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ की वारदात घटित हुई है, दोनों युवतियां भोपाल से खंडवा अपने निजी काम से गई थी. यहां रात में जिस होटल में ठहरीं थीं, वहां जब दोनों युवतियां गहरी नींद में सो गईं तो होटल का वेटर भी बेड में जाकर युवतियों के साथ सो गया. सुबह नींद खुलने के बाद युवतियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने वेटर सहित होटल के कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Khandwa Hotel Waiter Slept With Girls) (khandwa hotel waiter enters in girls room) (bhopal girls staying in khandwa hotel)

Khandwa Hotel Waiter Slept With Girls
खंडवा होटल में युवतियों के साथ सोया वेटर

खंडवा।जिले के एक होटल से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जहां भोपाल की रहने वाली दो युवतियां अपने ऑफिस वर्क से खंडवा पहुंची थीं. रात में दोनों युवतियां जिस होटल में रुकी थीं, वहां उनके साथ छेड़छाड़ हो गई. दरअसल जब युवतियां गहरी नींद में थीं, उस समय होटल का वेटर उनके कमरे में आया और उनके साथ बेड पर ही सो गया. सुबह नींद खुली तो युवतियों के पास होटल का वेटर सोया था, इसके बाद युवतियों ने होटल के वेटर के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.(Khandwa Hotel Waiter Slept With Girls)

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: घटना सिविल लाइन थाने के होटल रंजीत की है, जहां शनिवार की रात भोपाल से आईं 2 युवतियां होटल में ठहरी थीं. दोनों लड़कियां एक एनजीओ में कार्यरत हैं और अपने ऑफिस वर्क से खंडवा आई थीं. रात में जब युवतियां सो रही थीं तो होटल का कर्मचारी बलिराम पाटिल (22) उनके साथ उनके बेड पर जाकर सो गया था. युवतियों की शिकायत के बाद पुलिस ने होटल मालिक और कर्मचारियों को तलब किया है. फिलहाल खंडवा पुलिस मामले की जांच कर रही है, जहां होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

नशे में धुत बदमाशों को नहीं मिला खाना तो कर दिया होटल में हंगामा, तोड़फोड़ और मारपीट

एनजीओ के साथी को बुलाया: मामले में युवतियों ने बताया कि, जब सुबह हमारी नींद खुली तो हमने देखा कि हमारे पास आकर कोई युवक सोया है. तुरंत ही हमने खंडवा के एनजीओ में कार्यरत साथी को बुलाया, इसके बाद एफआईआर दर्ज करवाई." फिलहाल खंडवा पुलिस ने शिकायत के आधार पर होटल कर्मचारी (वेटर) पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. (Khandwa Hotel Waiter Slept With Girls) (khandwa hotel waiter enters in girls room) (bhopal girls staying in khandwa hotel)

ABOUT THE AUTHOR

...view details