दिल्ली

delhi

Pandariya Assembly Seat: भावना बोहरा को पंडरिया सीट से भाजपा ने बनाया प्रत्याशी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 1:58 PM IST

Pandariya Assembly Seat छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस बार सिर्फ पंडरिया सीट पर भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा की है. भावना बोहरा को बीजेपी ने पंडरिया से टिकट दिया है. Chhattisgarh BJP third list

Pandariya Assembly Seat
भावना बोहरा

रायपुर\दिल्ली:भावना बोहरा को पंडरिया सीट से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. पंडरिया सीट पर उम्मीदवार उतारने के साथ ही भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 90 में से 86 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अब बेलतरा, बेमेतरा, कसडोल और अंबिकापुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है. पंडरिया सीट से कांग्रेस ने नीलकंठ चंद्रवंशी को उतारा है.

कौन है भावना बोहरा:भारतीय जनता पार्टी ने काफी मंथन के बाद पंडरिया विधानसभा सीट से भावना बोहरा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वर्तमान में भावना बोहरा जिला पंचायत सभापति है. इसके साथ ही संगठन में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री भी हैं. भावना बोहरा सोशल कामों में ज्यादा एक्टिव रहती हैं. समाजसेवी संस्था भी चलाती हैं. अपनी संस्था के जरिए पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कई सामाजिक काम भी करती हैं.

रमन सिंह पर भूपेश ने लगाया परिवार वाद का आरोप: पंडरिया सीट से भावना बोहरा को भाजपा का टिकट देने पर भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि भाजपा परिवाद का आरोप कांग्रेस पर लगाती है. लेकिन छत्तीसगढ़ के चुनाव में सिर्फ रमन सिंह और उनका परिवार ही चुनाव लड़ रहा है. रमन सिंह, उनका भांजा और भांजी चुनाव लड़ रहे हैं. रमन सिंह का पूरा कुनबा एक साथ चुनाव में डूबेगा.

Chhattisgarh Election 2023 आदिवासी और कुर्मी समाज करेगा पंडरिया विधानसभा चुनाव का फैसला !
Pandaria Assembly: पंडरिया के वनांचल इलाकों में चुनाव से लोग अनजान, मतदाता जागरुकता अभियान की खुली पोल, ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में खुलासा
Congress Candidate Neelkanth Chandravanshi: पंडरिया से कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चन्द्रवंशी ने मंदिर में की पूजा, ममता चंद्राकर को मनाने की कही बात

पंडरिया सीट पर भाजपा ने उतार नया और युवा चेहरा: छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 में जीत के लिए भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. हर सीट पर काफी मंथन कर प्रत्याशी उतारा जा रहा है. यही वजह है कि भाजपा ने पंडरिया सीट पर युवा, महिला वर्ग को ध्यान में रखते हुए भावना बोहरा को टिकट दिया है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मोतीराम चंद्रवंशी को टिकट दिया था. जो कांग्रेस प्रत्याशी ममता चंद्राकर से 33547 वोटों से हार गए थे. साल 2013 में भी भाजपा ने मोतीराम चंद्रवंशी को ही मैदान में उतारा था. उस दौरान मोतीराम चंद्रवंशी पंडरिया सीट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे.

Last Updated : Oct 18, 2023, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details