दिल्ली

delhi

छत्तीसगढ़ : CRPF की कोबरा बटालियन में जल्द होगी महिला कमांडो की तैनाती

By

Published : Feb 1, 2021, 7:27 AM IST

सीआरपीएफ में अब महिला कमांडो की तैनाती होने जा रही है. महिला कमांडो की तैनाती सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जरिए की जाएगी.

crpf
crpf

रायपुर : बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जल्द ही और महिला कमांडो की तैनाती करने जा रहा है. यह सभी महिला कमांडो की तैनाती सीआरपीएफ कोबरा बटालियन करेगा. सीआरपीएफ के आईजी डी.प्रकाश ने इसकी जानकारी दी है.

आईजी ने बताया कि सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में महिला कमांडो की नियुक्ति के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही इन्हें प्रशिक्षण देकर बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन में उतारा जाएगा. हालांकि, बस्तर में पहले से ही सीआरपीएफ 241 बटालियन में महिला कमांडो की तैनाती की गई है, जिसका नाम बस्तर बटालियन रखा गया है.

कोबरा बटालियन में महिला कमांडो की होगी तैनाती

सीआरपीएफ के पुलिस महानिदेशक ने यह फैसला लिया है कि बस्तर में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के तहत महिला कमांडोज की भी तैनाती की जाए. इन महिला कमांडोज को एंटी नक्सल ऑपरेशन में भेजा जाए.

उन्होंने बताया कि बस्तर में पहले से ही 10 कोबरा बटालियन तैनात हैं, जिनमें छह कोबरा बटालियन के कमांडोज दक्षिण बस्तर में लंबे समय से अपनी सेवा दे रहे हैं. अब जल्द ही कोबरा बटालियन में महिला कमांडोज की भी तैनाती की जाएगी.

पढ़ें :-गणत्रंत दिवस पर कमांडो नाइट विजन गॉगल्स में करेंगे शौर्य प्रदर्शन

महिला कमांडोज की बस्तर बटालियन का बेहतरीन प्रदर्शन

सीआरपीएफ आईजी डी. प्रकाश ने बताया कि बस्तर में तैनात सीआरपीएफ 241 बटालियन में बस्तर बटालियन भी बनाया गया है. जिसमें पूरी तरह से महिला कमांडोज शामिल है. इन महिला कमांडोज में ऐसी महिलाओं को रखा गया है जो बस्तर के भौगोलिक क्षेत्र से भली भांति परिचित हैं. ये सभी महिलाएं अपनी तैनाती के बाद से ही बस्तर में अपने कार्य से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. यह सभी महिला कमांडोज नक्सल ऑपरेशन में जाने के साथ ही ग्रामीणों का भी दिल जीत रही है. अब सीआरपीएफ कोबरा बटालियन में भी महिला कमांडोज की तैनाती से बस्तर को जल्द नक्सल मुक्त बनाने में काफी सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details