दिल्ली

delhi

महिला सरपंच ने की अवैध शराब के दुकानदार की पिटाई

By

Published : Jun 20, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 3:37 PM IST

महाराष्ट्र के दुमाला गांव की महिला सरपंच मनीषा खेडकर ने गांव में अवैध शराब की दुकान के मालिक की पिटाई कर दी. सरपंच का कहना है कि इस दुकान के कारण गांव में अशांति बढ़ रही थी. प्रशासन द्वारा कोई कदम न उठाने पर सरपंच ने दुकान के मालिक को सबक सिखा दिया.

woman sarpanch beaten illegal liquor shop owner
दुमाला गांव की महिला सरपंच मनीषा खेडकर

पुणे : महाराष्ट्र के शिरूर तालुका के पिंजरी दुमाला गांव में एक महिला सरपंच ने शराब की वजह से गांव में फैल रही अशांति को रोकने के लिए अवैध शराब दुकान के मालिक की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि इससे समाज में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिल रहा था.

महिला सरपंच मनीषा खेडकर ने कहा, 'पहले गांव में कोई विवाद नहीं था और सभी परिवार खुश थे, लेकिन जब से शराब की दुकान खुली है, हमें कई परेशानियों का सामना पड़ रहा है और परिवार भी खुश नहीं हैं. इसलिए मैंने शराब की दुकान के मालिक को सबक सिखाया है.'

महिला सरपंच ने की अवैध शराब दुकान के मालिक की पिटाई

पिंपरी दुमाला इलाके में कस्बे की दबंग महिला सरपंच मनीषा ने कई बार पुलिस प्रशासन को इस बारे में सूचित किया. छिटपुट सुनवाई के बाद फिर से शराब का कारोबार यहां शुरू हो जाता था. इससे परेशान होकर उसके गांव में महिला सहयोगियों के सामने झगड़ा शुरू हो गया.

पढ़ें-विश्व शरणार्थी दिवस: एक-एक व्यक्ति का योगदान मायने रखता है

मनीषा ने कहा, 'मुझे दुर्गा का रूप धारण करना होगा, अगर भविष्य में इस तरह का अवैध कारोबार फिर से शुरू किया गया तो मैं और भी बड़ी कार्रवाई करुंगी.'

Last Updated : Jun 20, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details