दिल्ली

delhi

झारखंड का 'कश्मीर' प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से हुआ गुलजार

By

Published : Dec 18, 2019, 9:03 PM IST

रामगढ़ का पतरातू डैम इन दिनों प्रवासी पक्षियों से गुलजार है. हर साल की भांति हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर ये साइबेरियन पक्षी पतरातू डैम पहुंचे हैं. ये विदेशी मेहमान पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

birds migration to india
झारखंड में साइबेरियन पक्षी

रांची : झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू डैम के पास स्थित लेक रिसॉर्ट पर्यटन स्थल बनाए जाने के बाद यहां पर्यटक दूर-दूर से आने लगे हैं. लोग यहां की हसीन वादियों और लेक रिसॉर्ट का लुत्फ उठा रहे हैं. ठंड शुरू होते ही यहां साइबेरियन पक्षियों का आना शुरू हो गया है. इन मेहमानों को देखने के लिए पर्यटक बरबस ही खिंचे चले आते हैं.

हजारों किलोमीटर की दूरी तय करते हैं ये पक्षी
नलकारी नदी पर बने पतरातू डैम में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है. ठंड का मौसम शुरू होते ही ये साइबेरियन पक्षी यहां आते हैं और अपनी चहचहाहट से पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. मेहमान साइबेरियन पक्षी विदेशों से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर हर साल यहां आते हैं. सफेद रंग के इन पक्षियों की चोंच और पैर नारंगी रंग के होते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

बता दें, रूसी प्रांत साइबेरिया बहुत ही ठंडी जगह है, जहां नवंबर से लेकर मार्च तक तापमान जीरो से 50-60 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है. इस तापमान में इन पक्षियों का जिंदा रह पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसीलिए ये पक्षी हजारों किलोमीटर की दूरी करके भारत आते हैं.

यह भी पढ़ें- 26 दिसंबर को 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण, दक्षिण भारत में उत्साह

पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र
पतरातू लेक रिसॉर्ट पहुंचते ही डैम किनारे सैकड़ों की संख्या में साइबेरियन पक्षी पर्यटकों का मनोरंजन करते हैं और अद्भुत नजारा पेश करते हैं. डैम के नीले पानी में ये विदेशी पक्षी अठखेलियां करते नजर आते हैं. दिसंबर से फरवरी तक ये डैम के चारों ओर उड़ान भरकर पर्यटक और सैलानियों को लुभाते हैं. प्रवासी पक्षियों की यह पसंदीदा जगह भी है.

यहां ठंड का मौसम शुरू होते ही पक्षियों का कलरव देखने को मिलता है. इस दौरान सैलानी भी काफी रोमांचित होते हैं और इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. सैलानियों का कहना है कि पहले के मुकाबले पतरातू डैम लेक रिसॉर्ट में काफी कुछ काम हुआ है. यहां मनोरंजन की सभी सुविधा देखने को मिल रही है. साथ ही साथ डैम में साइबेरियन पक्षियों का कोलाहल और अठखेलियां काफी रोमांचित करता है.

Intro:रामगढ़ जिले के पतरातू डैम के पास लेक रिसोर्ट पर्यटन स्थल बनाए जाने के बाद यहां पर्यटक दूर-दूर से आने लगे हैं और यहां की वादियां और लेक रिसोर्ट का लुफ्त उठा रहे हैं ठंड शुरू होते ही यहां साइबेरियन पक्षियों का झुंड भी आना शुरू हो गया है और और इसे देखने के लिए भी पर्यटक बरबस खींचे चले आ रहे हैं


Body:नलकारी नदी पर बने इस पतरातू डैम में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है ठंड के मौसम शुरू होते ही प्रवासी साइबेरियन पक्षी यहां पहुंचते हैं और अपनी चहचहाट से स्थानीय और यहां पहुंचने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं मौसम के करवट लेते ही डैम में प्रवासी पक्षियों का झुंड पानी में कोलाहल करते हुए अलग ही आकर्षक व दिलचस्प नजारा देखने को मिलता है मेहमान साइबेरियन पक्षी विदेशों से लाखों किलोमीटर का सफर तय कर हर साल यहां पहुंचते है जैसे ही आप पतरातु लेक रिसोर्ट पहुंचेंगे और डैम किनारे पहुंचेंगे तो आपकी मुलाकात सैकड़ों की संख्या में साइबेरियन पक्षियों से होगी जब आप नाव से डैम घूमने के लिए डैम में जाएंगे तो यह पक्षी आपके चारों मंडल आकर आपका मनोरंजन करेंगे और एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा डैम के नीले पानी में यह विदेशी पक्षी अठखेलियां करते नजर आएंगे दिसंबर से फरवरी तक यह डैम के चारों ओर उड़ान भर पर्यटक और सैलानियों को लुभाते हैं प्रवासी पक्षियों का यह पसंदीदा जगह भी है यहां ठंड का मौसम शुरू होते ही पक्षियों का कलरव देखने को मिलता है इस दौरान सैलानी भी काफी रोमांचित होते हैं और इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं सैलानियों का कहना है कि पहले के मुकाबले काफी कुछ पतरातू डैम लाइक रिसोर्ट में काम हुआ है यहां इंजॉय करने की सभी सुविधा देखने को मिल रही है साथ ही साथ डैम में साइबेरियन पक्षियों का कोलाहल व अठखेलियां काफी रोमांचित करती है बाईट राजीव कुमार पर्यटक(पिला जैकेट) चंद्रपुरा बोकारो बाइट तान्या राज पर्यटक(लड़की) बाइट सलामत हुसैन पर्यटक हजारीबाग ब्लैक जैकेट वही नाविकों ने बताया कि डैम रिसॉर्ट बनने के बाद पर्यटक में वृद्धि तो हुई है लेकिन साइबेरियन पक्षी के आने से पर्यटक बरबस ने देखने के लिए आते हैं इसके कारण उनको रोजगार भी मिलता है पर्यटक भी साइबेरियन को देखने के लिए डैम में घूमने के लिए जरूर जाते हैं बाइट नाविक अर्जुन मुंडा (सादा t शर्ट) बाइट नाविक वजीर अंसारी( ब्लैक जैकेट मुछ वाला)


Conclusion:पतरातू डैम रिसोर्ट और घाटी झारखंड के सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक है यहां राज्य ही नहीं बल्कि राज्य से बाहर के भी सैलानी यहां पहुंचकर यहां की खूबसूरती का आनंद लेते हैं नए साल में यदि आपको कहीं घूमने का मन हो तो जरूर पतरातू लेक रिसोर्ट आए और यहां की खूबसूरती और यहां पहुंचे सैकड़ों की संख्या में साइबेरियन पक्षियों की अठखेलियां का भी आनंद ले सकते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details