दिल्ली

delhi

संसद में आयोजित ईद मिलन समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री और RSS नेता

By

Published : Jun 12, 2019, 12:06 AM IST

अल्पसंख्यक समुदाय की संस्था मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने ईद मिलन समारोह आयोजित किया है. इस समारोह में मोदी सरकार के कई मंत्री शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम पर सबकी नजर इसलिये भी होगी क्योंकि मोदी सरकार-2 के बाद ये मुस्लिम समुदाय से जुड़ने का एक बड़ा कार्यक्रम है..

पार्लियामेंट एनेक्स में अंतरराष्ट्रीय ईद मिलन समारोह

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार बुधवार को पार्लियामेंट एनेक्स में अंतरराष्ट्रीय ईद मिलन समारोह में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हो रहे हैं. इतना ही नहीं, ये कार्यक्रम भी संघ प्रचारक के संरक्षण में चल रही अल्पसंख्यक समुदाय की संस्था मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि इस ईद मिलन समारोह में मोदी सरकार के कई मंत्री और भाजपा के कई नेता भी शिरकत करेंगे.

आपको बता दें कि कार्यक्रम बुधवार 3 बजे से पार्लियामेंट एनेक्सी में शुरू होगा और शाम तक चलेगा. अब देखने वाली बात ये होगी कि कौन कौन सी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होती हैं.

पढ़ें:केंद्र सरकार का लक्ष्य, 2024 तक सबको साफ पीने का पानी मिलेगा

साथ ही इस कार्यक्रम पर सबकी नजर इसलिये भी होगी क्योंकि मोदी सरकार-2 के बाद ये मुस्लिम समुदाय से जुड़ने का एक बड़ा कार्यक्रम किसी संघ नेता द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसे इस तरह से भी देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने NDA के सभी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें अब अल्पसंख्यकों के बीच भी विश्वास जगाना है.

संसद के केंद्रीय हॉल से दिये इस संदेश की भी खूब चर्चा हुई और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने इसका स्वागत भी किया था.

अब संसदीय सौद परिसर में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आरएसएस से जुड़ी संस्था के द्वारा ईद मिलन समारोह से भी कहीं न कहीं यही संदेश देने की कोशिश होगी.

साथ ही खबर है कि इस कार्यक्रम में कुछ विदेशी मेहमान भी शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details