दिल्ली

delhi

कांग्रेस का दावा: यूपीए-2 में राहुल ने ठुकराया था पीएम पद का ऑफर

By

Published : Aug 19, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 9:25 PM IST

एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद, शक्ति सिंह गोहिल ने अपने एक बयान में बताया कि यूपीए दो के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को पीएम पद के लिए ऑफर दिया था. जिसे राहुल ने अस्वीकार कर दिया. हालांकि यह निर्णय मनमोहन सिंह ने स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

Rahul was offered PM post
राहुल गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक इंटरव्यू सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने एक गैर-गांधी को पार्टी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के विचार का समर्थन किया. कांग्रेस ने बुधवार को खुलासा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल में उन्होंने राहुल गांधी को उनकी जगह लेने का ऑफर दिया था, जिसे राहुल ने अस्वीकर कर दिया था.

एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद, शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने अस्वस्थ होने के कारण इस्तीफा देने की बात की थी, लेकिन राहुल गांधी ने उनसे कहा कि वह पीएम बने रहें और अपने कार्यकाल को पूरा करें.

गोहिल ने बताया कि नरसिम्हा राव ने सभी सांसदों के साथ मिलकर सोनिया गांधी से पीएम बनने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि उनके बच्चे छोटे हैं. उन्होंने (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) यूपीए के पहले कार्यकाल में पीएम पद के लिए डॉ. मनमोहन सिंह को चुना था. वहीं दूसरे कार्यकाल में मनमोहन के स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने पीएम की बागडोर राहुल गांधी को सौंपने का निर्णय लिया, लेकिन राहुल ने इनकार कर दिया.

2014 के लोकसभा चुनावों से ठीक दो साल पहले गांधी को यह प्रस्ताव दिया गया था, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लगा कि कांग्रेस को पार्टी का कायाकल्प करने के लिए एक नए चेहरे के साथ चुनाव में जाने की जरूरत है. तब केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने भी मीडिया के सामने कहा था कि कांग्रेस के लिए यह पीएम चेहरा घोषित करने का समय है. यह बयान एक किताब 'इंडिया टुमॉरो: कन्वर्सेशन विद द नेक्स्ट जनरेशन ऑफ पॉलिटिकल लीडर्स' में किया गया है. जिसके लेखक हरीश शाह और प्रदीप छिब्बर हैं

हालांकि, कांग्रेस के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह प्रियंका गांधी की 'एक साल पुरानी टिप्पणी' है, जो 'भाजपा द्वारा अचानक मीडिया हित में' बन गया.

पढ़ें -कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का हो, प्रियंका भी सहमत

उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व का बचाव करते हुए कहा, 'लाखों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने देखा है कि राहुल ने इस लड़ाई का नेतृत्व लगातार किया है. वह मोदी सरकार द्वारा लगातार किए गए असफलताओं और हमलों से अछूता है. यह निर्भीकता और अदम्य साहस है. इसके लिए मजदूरों के सम्मान और राष्ट्र की जरूरत है.

हालांकि, हाल ही में कांग्रेस के प्रवक्ता पद से बर्खास्त, संजय झा ने दावा किया कि लगभग 100 कांग्रेसियों ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है, जिसमें राजनीतिक नेतृत्व और संगठन के भीतर पारदर्शी चुनावों में बदलाव की मांग की गई है.

Last Updated :Aug 19, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details