दिल्ली

delhi

चांद के हुए दीदार, 12 अगस्त को मनेगी बकरीद

By

Published : Aug 2, 2019, 11:39 PM IST

ईद उल अजहा (बकरीद) का चांद त्यौहार के 10 दिन पहले दिखता है. शुक्रवार को देखे गए चांदे के बाद 12 अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी.

बकरीद के लिए बकरे का बाजार

नई दिल्ली : बकरीद का त्यौहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा. इसकी घोषणा दिल्ली में शुक्रवार को ईद उल अजहा के चांद के दीदार के बाद किया गया.

बता दें कि ईद उल जुहा या बकरीद , ईद उल फित्र के दो महीने नौ दिन बाद मनाई जाती है.

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों समेत देश के कई हिस्सों में चांद नजर आ गया है. लिहाजा बकरीद का त्यौहार 12 अगस्त, दिन सोमवार को मनाया जाएगा.

वहीं इमारत—ए—शरिया हिंद ने भी ऐलान किया कि शुक्रवार शाम को इस्लामी महीने ज़ुलहज्जा का चांद नजर आ गया है. इस तरह शनिवार को इस्लामी कलैंडर के आखिरी महीने की पहली तारीख है.

इमारत—ए— शरिया हिंद ने बताया कि दिल्ली का आसमान साफ था जहां चांद नजर आ गया. इसके अलावा गाजियाबाद के साथ उत्तर प्रदेश के कई शहरों, पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में बकरीद का चांद दिखने की तस्दीक हुई है. लिहाजा 12 अगस्त को ईद उल जुहा मनाई जाएगी.

दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने भी कहा कि शुक्रवार को इस्लामी कलैंडर के आखिरी महीने का चांद नजर आ गया है. इसलिए बकरीद का त्यौहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details