दिल्ली

delhi

मोदी कैबिनेट- शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप में बढ़ोत्तरी

By

Published : May 31, 2019, 7:54 PM IST

Updated : May 31, 2019, 10:41 PM IST

शपथ समारोह को बाद आज मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कामकाज संभालने के बाद अपने पहले फैसले में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों या पूर्व सैनिकों की विधवाओं और बच्चों को राष्ट्रीय रक्षा निधि से दिये जाने वाले वजीफे में वृद्धि को मंजूरी दी.

मोदी कैबिनेट बैठक

नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हो गई है. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया. इसके साथ ही मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

मोदी सरकार ने सबसे पहला फैसला शहीदों के बच्चों को दिए जाने वाली स्कॉलरशिप को बढ़ाने का किया. प्राइम मिनिस्टर्स स्कॉलरशिप स्कीम में बड़े बदलाव को मंजूरी दी.

मोदी सरकार का पहला फैसला

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि छात्रवृत्ति की दर लड़कों के लिए 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति महीने और लड़कियों के लिए 2250 रुपये से 3000 रुपये प्रति महीने कर दी गयी है.

सरकार ने छात्रवृत्ति बढ़ाई

इसमें कहा गया कि वजीफा योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें आतंकी या नक्सली हमलों में शहीद हुए राज्य पुलिस के अधिकारियों के बच्चों को भी शामिल किया गया है. राज्य पुलिस के अधिकारियों के लिए इस कोटे का लाभ हर साल करीब 500 लोग उठा सकेंगे.

मोदी कैबिनेट की पहली बैठक

मोदी ने ट्वीट किया, ‘हमारी सरकार का पहला फैसला उनके लिए समर्पित है जो भारत की रक्षा करते हैं. राष्ट्रीय रक्षा निधि के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में कई बदलावों को मंजूरी दी गयी है और इसमें आतंकी या माओवादी हमलों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की संतानों के लिए बढ़ी हुई छात्रवृत्ति शामिल है.’

वहीं,19 जून को लोकसभा स्पीकर के नाम पर फैसला होगा. साथ ही बताया गया कि 17 जून से 26 जुलाई तक बजट सेशन रहेगा.

कैबिनेट बैठक के बाद राजनाथ सिंह और अमित शाह
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 31, 2019, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details