बेंगलुरु: अमोनिया गैस लीकेज के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक घटना प्राइवेट कंपनी एमएम एक्सपोर्ट के प्लांट की है. यहां काम कर रहे मजदूरों ने उल्टी और सीने में जलन की शिकायत की. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तबियत बिगड़ने पर सभी लोगों को कुंडापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी का इलाज आईसीयू में कराया जा रहा है.
गौरतलब है कि अमोनिया गैस का उपयोग मछलियों को फ्रीज करने के लिए किया जाता है. इसी दौरान गैस लीक होने से मजदूरों की तबियत बिगड़ी है.