दिल्ली

delhi

अम्फान प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची आईएमसीटी, नुकसान का किया आकलन

By

Published : Jun 5, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 9:38 PM IST

गुरुवार को कोलकाता पहुंची इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम ने उत्तर 24 परगना के पथार प्रतिमा क्षेत्र का दौरा किया और चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन किया.

अम्फान प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची आईएमसीटी
अम्फान प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची आईएमसीटी

कोलकाता : गंभीर चक्रवाती तूफान अम्फान के गुजर जाने के लगभग 15 दिन बाद एक इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) ने पश्चिम बंगाल केउत्तर 24 परगना के पथार प्रतिमा क्षेत्र का दौरा किया.

इस दौरान टीम ने चक्रवात से जमीनी स्तर पर हुए नुकसान का आकलन किया.

बता दें कि यह टीम गुरुवार को उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कोलकाता पहुंची थी. टीम ने बताया कि चक्रवात अम्फान ने पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया.

अम्फान प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची आईएमसीटी

गौरतलब है कि चक्रवात अम्फान ने पश्चिम बंगाल में 80 से अधिक लोगों की जान ली और करोड़ लोगों को सीधा प्रभावित किया.

पढ़ें- चक्रवात अम्फान ने दीघा वनीय क्षेत्र को किया तबाह

इससे पहले चक्रवात से हुई तबाही का जाएजा लेने के लिए पीएम मोदी ने भी प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और राज्य को एक हजार करोड़ रुपये की सहायता देना का एलान किया था.

Last Updated : Jun 5, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details