दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के बीच मुंबई में दोबारा खुले होटल, धार्मिक स्थलों पर बाद में फैसला

कोरोना महामारी के कारण बंद किए गए मुंबई के होटलों को दोबारा खोल दिया गया है. हालांकि, महाराष्ट्र में अक्टूबर के अंत तक लॉकडाउन का जारी रहना है. इसके चलते 30 प्रतिशत रेस्तरां, बार के ही तत्काल खुलने की उम्मीद है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि धार्मिक स्थलों को खोलने पर बाद में फैसला लिया जाएगा.

मुंबई में दोबारा खुले होटल
मुंबई में दोबारा खुले होटल

By

Published : Oct 5, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 1:32 AM IST

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि मुंबई में कोरोना महामारी के कारण बंद किए गए धार्मिक स्थलों को दोबारा खोले जाने को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

इससे पहले सोमवार से महाराष्ट्र में होटलों और रेस्तरां दोबारा खोल दिए गए. मुंबई में रेस्तरां और बार के खुलने से उद्योग जगत में खुशी देखी गई. हालांकि, कर्मचारियों को ड्यूटी पर लाने ले जाने में बड़ी दिक्कतें हो रही है.

इसकी वजह राज्य में माह के अंत तक लॉकडाउन का जारी रहना है. इसके चलते 30 प्रतिशत रेस्तरां, बार के ही तत्काल खुलने की उम्मीद है बाकी धीरे-धीरे खुलेंगे.

मुंबई में दोबारा खुले होटल.

होटलों में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन अनिवार्य होगा. राज्य में होटल, फूड कोर्ट, रेस्तरां और बार 50% क्षमता के साथ आज से डाइन-इन सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है.

एक होटल के मालिक का कहना है कि हमने बहुत लंबे समय के बाद होटल को खोला है. सामान्य स्थिति में लौटने में थोड़ा समय लगेगा. हम सरकार की ओर से निर्धारित पूरी सावधानी बरत रहे हैं.

महीनों से बंद पड़े रेस्तरां उद्योग की दूसरी बड़ी समस्या कोष और रखरखाव से जुड़ी है. हालांकि इस बारे में उद्योग का कहना है कि इसके धीरे-धीरे एक माह में सुधरने की उम्मीद है.

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्ल्यूआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप शेट्टी ने एक बयान में कहा, ' रेस्तरां को खोलने का विकल्प उद्योग से जुड़े लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. यद्यपि यह एक अच्छी पहल है लेकिन सभी रेस्तरां तत्काल नहीं खुल पाएंगे. हमारा अनुमान है कि केवल करीब 30 प्रतिशत रेस्तरां ने सोमवार से खुलना शुरू किया है. बाकी रेस्तरां महीने भर के भीतर धीरे-धीरे खुलने लगेंगे.'

शेट्टी ने कहा कि मुंबई में सिर्फ 33 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरां खोलने की अनुमति है. उनमें से भी कई को कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. वजह शहर में आवागमन की सुविधा सुचारू ना होना है.

उन्होंने कहा, 'इतना ही नहीं रेस्तरां छह माह से बंद हैं तो उन्हें अपने परिसरों का कायाकल्प और रखरखाव करना होगा. इसके अलावा उनके पास वित्त की दिक्कत भी है क्योंकि पिछले छह महीने से भी अधिक समय में उनकी बचत इत्यादि कर्मचारियों का वेतन और जगह का किराया भरने में चली गयी.'

इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (एएचएआर) के अध्यक्ष शिवानंद शेट्टी ने कहा कि ग्राहक बहुत समर्थन करने वाले और धैर्यवान बने रहे, क्योंकि मानक परिचालन प्रक्रियाएं उनकी सुरक्षा और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं.

(एक्सट्रा इनपुट-भाषा)

Last Updated : Oct 6, 2020, 1:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details