दिल्ली

delhi

कोरोना : तमिलनाडु में हैं 8002 रोगी, कुल संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार

By

Published : May 11, 2020, 7:01 AM IST

Updated : May 11, 2020, 7:39 PM IST

corona virus in india
प्रतीकात्मक तस्वीर

19:23 May 11

तमिलनाडु से आए 798 नए केस

तमिलनाडु से आज कोरोना संक्रमण के 798 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 8002 हो गई है. 2051 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 53 लोगों की मौत हुई है. 

19:18 May 11

मध्य प्रदेश से आए 171 नए केस

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण के 171 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 3785 हो गई है. इनमें से 1747 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 221 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. 

18:41 May 11

पंजाब में 1900 से करीब संक्रमित

पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1877 हो गई है. आज 54 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया. राज्य में 1678 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण 31 लोगों की मौत हुई है. 

18:32 May 11

बिहार में 733 संक्रमित

बिहार में नौ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 733 हो गई है. 

16:46 May 11

कर्नाटक से आए 14 नए केस

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 14 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 862 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 426 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कारण 31 लोगों की मौत हुई है. 

16:43 May 11

उत्तराखंड से आज एक भी केस नहीं

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं आया. राज्य में कुल 68 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है और 46 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 21 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है.

15:36 May 11

24 घंटे में छह और बीएसएफ जवान संक्रमित

बीते 24 घंटे में सीमा सुरक्षा बल के छह जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. 

15:16 May 11

राजस्थान से आए 126 नए केस

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से कोरोना संक्रमण के 126 नए केस आए हैं और दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. दोपहर एक बजे तक राज्य में कुल 3940 लोग कोरोना से संक्रमित थे.

12:13 May 11

आंध्र प्रदेश से आए 38 नए केस

आंध्र प्रदेश सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 38 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीते 24 घंटे में आए हैं. 38 संक्रमितों में से 26 गुजरात से लौटे हैं, एक कर्नाटक से और आठ चित्तूर जिले से वापस आए हैं, जो चेन्नई के कोयांबेडू बाजार से लौटे थे.

11:13 May 11

कर्नाटक से आए 10 नए केस

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 10 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या 858 हो गई है. संक्रमण के कारण कुल 31 लोगों की मौत हुई है. 422 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. 

11:05 May 11

दिल्ली में 7200 से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने जानकारी दी कि 10 मई को देर रात तक 310 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. राज्य में संक्रमितों की संख्या 7233 हो गई है. 

10:28 May 11

बिहार में संक्रमितों की संख्या 700 के पार

बिहार के स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि 11 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 707 हो गई है. 

09:53 May 11

राजस्थान से आए 84 नए केस

राजस्थान स्वासथ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 84 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 3898 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कुल संक्रमितों में से 108 लोगों की मौत हुई है. राज्य में इस समय 1537 लोगों का इलाज चल रहा है. 

09:38 May 11

ओडिशा से आए 14 नए केस

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 14 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 391 हो गई है. इनमें से 306 लोगों का इलाज चल रहा है. 68 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और तीन लोगों की मौत हुई है.

09:31 May 11

देश में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

24 घंटे में आए 4213 नए केस

भारत में बीते 24 घंटे में 4200 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. नए केस आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 67,152 हो गई. इनमें से 44,029 लोगों का इलाज चल रहा है और करीब 21 हजार लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

07:33 May 11

झारखंड में 160 लोग संक्रमित

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि गिरिडीह जिले में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सभी सूरत से वापस आए थे. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 160 हो गई है. 

07:27 May 11

एनएसजी का एक कर्मचारी संक्रमित

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक एके सिंह ने जानकारी दी कि एनएसजी में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है. संक्रमित एक गैर-लड़ाकू समर्थन कर्मचारी है. उसका इलाज एनएसजी के अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि इससे एनएसजी की तैयारी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह तैयार हैं. 

06:30 May 11

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे 4,213 केस सामने आए हैं. यह अब तक 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा मामले हैं.

मंत्रालय ने बताया कि देश में 44,029 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं, जिनका इलाज चल रहा है जबकि 20,917 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

कोरोना से मरने वालों की संख्या
मृतकों में से सबसे अधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73 और आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में 44-44 लोगों की मौत हो गई है.

पंजाब में मृतक संख्या 31 और कर्नाटक एवं तेलंगाना में 30-30 है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में कोविड-19 से नौ-नौ लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में पांच और केरल में चार लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है.

झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है. ओडिशा, चंडीगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में दो-दो लोगों ने दम तोड़ा है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
 

संक्रमित मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के सर्वाधिक 20,228 केस महाराष्ट्र में है. इसके बाद गुजरात में 7,796, दिल्ली में 6,542, तमिलनाडु में 6,535, राजस्थान में 3,708, मध्य प्रदेश में 3,614 और उत्तर प्रदेश में 3,373 केस हैं.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 1,930, पश्चिम बंगाल में 1,786 और पंजाब में 1,762 हो गए हैं.

तेलंगाना में यह केस बढ़कर 1,163, जम्मू-कश्मीर में 836, कर्नाटक में 794, हरियाणा में 675 और बिहार में 629 हो गए हैं.

केरल में अब तक कोरोना वायरस के 505 केस जबकि ओडिशा में 294 केस सामने आए हैं. चंडीगढ़ में वायरस से कुल 169 और झारखंड में 156 लोग संक्रमित हैं.

त्रिपुरा से 134 केस, उत्तराखंड से 67, असम में 63 और छत्तीसगढ़ में 59 केस सामने आए हैं.

हिमाचल प्रदेश में 50 और लद्दाख में अब तक 42 केस सामने आए हैं.

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से कोविड-19 के 33 केस हैं.

मेघालय में संक्रमण के 13, पुडुचेरी में नौ जबकि गोवा में सात केस हैं.

मणिपुर में कोविड-19 के दो जबकि मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और दादर एवं नगर हवेली से एक-एक मामला सामने आया है.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ किया जा रहा है.

बता दें कि कोरोना वायरस से भारत सहित पूरा विश्व त्रस्त है. दुनिया की अर्थव्यवस्था इस महामारी के कारण गिरती जा रही है. हालांकि इससे बचने के लिए वैज्ञानिक, डॉक्टर वैक्सीन की खोज में जुटे हुए हैं.

Last Updated : May 11, 2020, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details