दिल्ली

delhi

कोरोना : 24 घंटे में आए 3320 नए केस, करीब 60 हजार संक्रमित

By

Published : May 9, 2020, 7:13 AM IST

Updated : May 9, 2020, 9:19 PM IST

PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर.

17:47 May 09

जम्मू-कश्मीर से आए 13 नए केस

जम्म-कश्मीर में 13 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 836 हो गई है. 

17:27 May 09

आईटीबीपी के 100 जवान संक्रमित

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में छह और जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कुल 100 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

17:25 May 09

ओडिशा में 300 के करीब संक्रमित

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह सभी गुजरात के सूरत से लौटे थे. राज्य में 294 लोग संक्रमित हैं.

16:54 May 09

बंगाल से आए 108 नए केस

पश्चिम बंगाल में 108 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और 11 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. राज्य में कुल 1786 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 99 की मौत हो गई है. राज्य में कुल 1243 लोगों का इलाज चल रहा है.

16:12 May 09

उत्तर प्रदेश में 43 प्रतिशत मरीज हुए ठीक

उत्तर प्रदेश में 1800 लोगों का इलाज चल रहा है. 1399 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर करीब 43 प्रतिशत है.

15:49 May 09

राजस्थान में 103 मृत

राजस्थान में 76 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3655 हो गई है. इनमें से 1526 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण 103 लोगों की मौत हुई है. 

14:36 May 09

उत्तराखंड से आए चार नए केस

उत्तराखंड स्वासथ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 67 हो गई है.  

13:51 May 09

सीआईएसएफ के 13 और जवान संक्रमित

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में 13 और जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कुल 48 जवान संक्रमित हैं.

12:34 May 09

आंध्र प्रदेश में 1900 से ज्यादा संक्रमित

आंध्र प्रदेश से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43 नए केस आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1930 हो गई है. बीते 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है. संक्रमण से कुल 44 लोगों की मौत हुई है. 

12:19 May 09

कर्नाटक से आए 36 नए केस

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 36 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह केस कल शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 789 हो गई है. इनमें से 379 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 30 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

11:28 May 09

महाराष्ट्र में 714 पुलिस कर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि राज्य में 714 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 648 का इलाज चल रहा है. 61 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और पांच लोगों की मौत हुई है. लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले की 194 घटनाएं हुई हैं. इस संबंध में 689 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

09:54 May 09

राजस्थान से आए 57 नए केस

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि 57 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3636 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 103 लोगों की मौत हुई है.

09:51 May 09

देश में बढ़ रहे कोरोना के केस

24 घंटे में आए 3320 नए केस

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3320 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमण से बीते 24 घंटे में 95 लोगों की मौत हुई है. देश में संक्रमितों की संख्या 59662 हो गई है.

06:53 May 09

भारत कोरोना लाइव अपडेट-

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने  कहा कि लोगों को अब कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 17 हजार 847 है.

गौरतलब है कि आज देश में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या करीब 59 हजार 662 है. जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,981 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जिलेवार स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि देश के 216 जिले ऐसे हैं जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण का अभी तक कोई मामला नहीं आया है, वहीं कई जिलों में हालात पहले से सुधरे हैं और वहां भी मामले आने बंद हो गए हैं.

साथ ही मंत्रालय ने कोविड-19 से बचाव को ही इसके खिलाफ प्रभावी हथियार बताते हुए लोगों से कहा कि वे फिलहाल संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों को अब अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना लें.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के  नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,063 पहुंच गई है. राज्य में  कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 731 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में 151 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से मारे गए हैं. वहीं 1548 लोग इस वायरस की चपेट में हैं. 

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का मामला तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में अब तक 62 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 3071 है.  तेलंगाना की बात करें तो राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1133 है जबकि मरने वालों की संख्या 29 तक जा पहुंची है.

राजस्थान में 3427 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. यहां मरने वालों की संख्या 97 है. तमिलनाडु में 5409 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं यहां मरने वालों की संख्या 37 तक जा पहुंची है.  

पंजाब में 1644 लोग कोरोना संक्रमित हैं. राज्य में अब तक 28 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 3252 है जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 193 तक जा पहुंची है. 

दिल्ली की बात करें तो यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5980 है. वहीं मरने वालों की संख्या 66 तक जा पहुंची है.

Last Updated : May 9, 2020, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details