दिल्ली

delhi

उत्तरकाशी में बादल फटने से बिगड़े हालात, नदी-नालों में उफान

By

Published : Aug 18, 2019, 4:17 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:07 AM IST

उत्तरकाशी के मोरी तहसील के टिकोची, किराणु और दुचानु गांव में बादल फटने के कारण टौंस नदी विकराल हो चुकी है. त्यूणी बाजार को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है. राहत और बचाव कार्य में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानें पूरा विवरण

उत्तरकाशी में बादले फटने से टौंस नदी में आई बाढ़

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मोरी तहसील के टिकोची सहित किराणु गांव में बादल फटने से भारी नुकसान होने की खबर है. ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ले ली है. बादल फटने से टौंस नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

भारी बारिश के कारण आराकोट-त्यूणी-मोरी सड़क बंद हो गई है. इसकी वजह से मोरी का जनपद मुख्यालय से संर्पक कट गया है.

साथ ही सड़क बंद होने के कारण प्रशासन की टीम भी मौके पर नहीं पहुंच पा रही है. वहीं, आराकोट के डंगोली गांव में नाले उफान पर हैं और लोग अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

उत्तरकाशी में बादल फटने से टौंस नदी ऊफान पर

उत्तरकाशी जनपद में देर रात से लागातार बारिश जारी है. जिला प्रशासन, देहरादून प्रशासन से स्थिति को लेकर लागतार सम्पर्क में है. मोरी-आराकोट-त्यूणी सड़क टूटने के कारण बंगाण और आराकोट का संर्पक जिला मुख्यालय से टूट गया है.

पढ़ें- अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

हालांकि, अभी किसी जान के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन कई गावों के घर तबाह हो गए हैं. साथ ही वाहन भी टौंस के तेज प्रवाह में बह गए हैं. दूसरी और आराकोट के डंगोली गांव में भी नालों के उफान पर आने के कारण गांव पर खतरा मंडराने लगा है.

डीएम डॉ आशीष चौहान का कहना है कि सड़क को खोलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

Intro:उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बारिश से भारी तबाही कई लोगों के बहने की सूचना एसडीआरएफ मौके पर पहुंची

फीड व्हाट्सएप से भेजी गई है जिसमें मौके के शॉट और जिलाधिकारी की बाइट है


उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से ऊपरी और मैदानी इलाकों में तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है आज सुबह जब उत्तरकाशी मोरी के आराकोट- डगोली,माकुरी गांव में नाले उफान आया तो अपने साथ दर्जनों , घरों ओर स्कूल को बहा ले गया तबाही का मंजर इतना खतरनाक था कि जिसने भी उस मंजर को देखा उन गांव वालों की रूह कांप गई लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थान पर पहुंच गए


Body:भूस्खलन और भारी तबाही से ना केवल घरों को नुकसान हुआ है बल्कि सेब के बागों को भारी नुकसान की खबर। गाव में भी बाढ़ का कहर 2 से 3 लोग की लापता की सूचना।स्कूल भवन भी बहा। मौके पर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने ना केवल एचडी आपको भेजा है बल्कि खुद भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं गांव के लिए मुसीबत इसलिए भी बड़ी है क्योंकि पहाड़ों से आए अचानक पानी ने गांव के घरों को दोनों ओर से घेर लिया है बताया जा रहा है कि कई लोगों के लापता होने के साथ-साथ कई लोग अभी भी गांव के बीचो बीच फंसे हुए हैं फिलहाल इस क्षेत्र में बारिश अभी भी मूसलाधार जारी हैConclusion:मौसम विभाग ने 18 और 19 का पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया हुआ है लिहाजा अभी भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश जारी है
Last Updated :Sep 27, 2019, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details