दिल्ली

delhi

हाथरस गैंगरेप केस: सीबीआई पहुंची अलीगढ़ जेल

By

Published : Oct 19, 2020, 3:36 PM IST

हाथरस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सभी आरोपियों से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम अलीगढ़ जिला कारागार पहुंची. बता दें, इस केस से जुड़े मुख्य आरोपी संदीप सहित चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में बंद हैं. पढ़ें पूरी खबर..

हाथरस केस
हाथरस केस

अलीगढ़ : हाथरस दुष्कर्म मामले में जिला कारागार में निरुद्ध चारों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम जिला कारागार पहुंची. सीबीआई की एक टीम जेएन मेडिकल कॉलेज में पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम से पूछताछ कर रही है. बता दें, इस केस से जुड़े मुख्य आरोपी संदीप सहित चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में बंद हैं.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 20 वर्षीय युवती के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आया था, जिसके कुछ दिन बाद युवती की मौत हो गई. इससे पूरे देश में उबाल है.

CBI पहुंची अलीगढ़ जिला कारागार.

वहीं आनन-फानन में पीड़िता के अंतिम संस्कार के कारण यूपी पुलिस और सरकार आम जनता के निशाने पर है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. तमाम विवाद के बाद हाथरस गैंगरेप केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details