दिल्ली

delhi

बीएसएफ का 56 वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

By

Published : Dec 1, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 12:46 PM IST

आज बीएसएफ का 56वां स्थापना दिवस है. जान तक न्यौछावर कर देश को आंच नहीं आने देने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पीएम मोदी ने बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने बीएसएफ को स्थापना दिवस पर दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने बीएसएफ को स्थापना दिवस पर दी बधाई

नई दिल्ली : प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर उसे बधाई दी और कहा कि भारत को देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने वाले इस बल पर गर्व है.

56 वें स्थापना दिवस पर बीएसएफ की परेड

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि बीएसएफ ने एक बहादुर बल के तौर पर अपनी पहचान बनाई है जो देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता को लेकर अडिग है.

बीएसएफः स्थापना-
बीएसएफ की एक दिसंबर, 1965 को स्थापना की गई थी. बीएसएफ पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा और 1971 में बांग्लादेश के अस्तित्व में आने के बाद उसके साथ भी लगती सीमा की रक्षा करता है.

यह भी पढ़ें:बीएसएफ : जिनके दम पर सुरक्षित हैं हमारे देश की सीमाएं

बीएसएफ के जवानों को कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों समेत कई आंतरिक चुनौतियों से निपटने के लिए भी तैनात किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बीएसएफ के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर उसके कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं. बीएसएफ ने एक बहादुर बल के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, जो देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है. भारत को बीएसएफ पर गर्व है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details