दिल्ली

delhi

केरल विमान हादसा : दो पायलट समेत 19 की मौत, 120 घायल

By

Published : Aug 7, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 10:28 AM IST

केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का एक विमान फिसल गया. हादसे में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. 120 यात्री घायल हुए हैं. पढ़ें विस्तार से...

एयर इंडिया रनवे से फिसला
एयर इंडिया रनवे से फिसला

कोझीकोड : केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान फिसल गया. हादसे में पायलट कैप्टन डीवी साठे और को-पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई. 120 यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से 17 की हालत गंभीर है. विमान हादसा शुक्रवार को लगभग 7.45 बजे करिपुर में हुआ. एयर इंडिया का यह विमान (IX-1344) वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझीकोड आ रहा था.

केरल में विमान हादसा

विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन कोझीकोड पहुंच चुके हैं.

वी.मुरलीधरन पहुंचे कोझीकोड

विमान करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के वक्त फिसला. विमान में तकरीबन 184 यात्री और छह क्रू मेंबर्स सवार थे. हादसा इतना भयानक था कि विमान के आगे का हिस्सा दो टुकड़ों में बंट गया.

हादसे में मारे गए पायलट कैप्टन डीवी साठे (बाएं) और को पायलट अखिलेश (दाएं).

केरल में विमान हादसे को लेकर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किए हैं.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, विमान में 10 बच्चों समेत 184 यात्री और दो पायलट समेत छह क्रू मेंबर सवार थे.

मलाप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने संवाददाताओं से बातचीत में 19 लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि 110 लोगों को कोझिकोड के अस्पतालों में और 80 लोगों को मलाप्पुरम के अस्पतालों में लाया गया है.

केरल में विमान हादसा
गोपालकृष्णन ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा,'विमान घाटी में गिर गया और दो हिस्सों को टूट गया. उन्होंने कहा, 'बचाव अभियान डेढ़ घंटे के भीतर खत्म हो गया. सभी कीमती सामान और अन्य सामानों को कब्जे में ले लिया गया है.' उन्होंने कहा कि 110 लोगों को कोझिकोड के सात अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से 11 लोगों की मौत हो गई है.'
केरल में विमान हादसा

उन्होंने बताया ,'शेष लोगों का इलाज चल रहा है. मलाप्पुरम के अस्पतालों में भर्ती 80 लोगों में से छह लोगों की मौत की सूचना हमें मिली है.' उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है.

जिलाधिकारी ने कहा कि विमान के पिछले हिस्से में फंसे दो यात्रियों को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका.

बचाए गए यात्रियों में से एक रियाज ने कहा कि उतरने से पहले विमान ने दो बार हवाई अड्डे का चक्कर लगाया.

इस घटना पर पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और गृहमंत्री अमित शाह समेत अनेक लोगों ने दुख व्यक्त किया.

Last Updated : Aug 8, 2020, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details