दिल्ली

delhi

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल-प्रियंका ने लिया बर्फ का मजा

By

Published : Jan 30, 2023, 2:42 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह से पहले सोशल मीडिया पर भाई-बहन राहुल और प्रियंका की खूबसूरत वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनो बर्फ के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.

भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा

राहुल-प्रियंका ने लिया बर्फ का मजा

श्रीनगर : कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का सोमवार को अंतिम दिन है. ये पदयात्रा शहर के बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क तक पहुंची और यहीं इसका समापन हो गया. इस बीच बर्फबारी भी हुई, जिसका राहुल गांधी और मेनका गांधी वाड्रा ने भरपूर लुत्फ उठाया. भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह की ये खास पल को वहां मौजूद पत्रकारों ने कैद कर लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. राहुल और प्रियंका की खूबसूरत वीडियो में दोनो बर्फ के साथ खेलते नजर आ रहे, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में राहुल और प्रियंका को मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ एक प्यारा सा बॉन्ड शेयर करते नजर आए. इतना ही नहीं, प्रियंका राहुल के हाथों को पीछे से पकड़कर उनके सिर पर स्नोबॉल फेंक रही हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता भी राहुल-प्रियंका के सिर पर मुट्ठी भर बर्फ बरसाते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए आज श्रीनगर में खत्म हो गई. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में रैली के साथ यात्रा का समापन हुआ. रैली में 10 से ज्यादा विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details