दिल्ली

delhi

विशाखापत्तनम के होटल में मृत मिला बेल्जियम का नागरिक

By

Published : Apr 26, 2021, 7:41 PM IST

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित एक होटल में बेल्जियम के नागरिक की मौत हो गई. वह दो महीने पहले ही भारत आए थे, तब से होटल ही में ठहरे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विशाखापत्तनम के होटल में मृत मिला बेल्जियम का नागरिक
आर एंड बी मैरिएट होटल

विशाखापत्तनम :शहर स्थित आर एंड बी मैरिएट होटल में बेल्जियम के एक नागरिक की मौत हो गई. एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक बेल्जियम के 58 वर्षीय वेरीमुल ग्रीट फरवरी में रसेल डेकोर्स कंपनी के मिशन सलाहकार के रूप में भारत आए थे. वह तब से होटल की चौथी मंजिल पर रूम नंबर 438 में रह रहे थे.

खाना खाने के बाद वह लिविंग रूम में सो रहे थे. बेल्जियम से ग्रीट की पत्नी ने उन्हें कई बार फोन किया. उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने एक दोस्त के जरिए होटल को इसकी जानकारी दी.

होटल के कर्मचारियों ने देखा तो वह अपने बिस्तर पर मृत पड़े थे. 108 के कर्मचारियों ने भी पुष्टि की कि उनकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें- सरकार ने सीरम और भारत बायोटेक से कोरोना टीकों की कीमतें कम करने को कहा

पुलिस को संदेह है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. एयरपोर्ट स्टेशन के सीआई उमाकांत ने कहा कि होटल के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details