दिल्ली

delhi

Bastar Fighters: बस्तर महिला फाइटर्स की ट्रेनिंग पूरी, नक्सलगढ़ में लाल आतंक के खिलाफ लड़ेंगी जंग !

By

Published : Apr 21, 2023, 4:40 PM IST

राजनांदगांव के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में शुक्रवार को बस्तर फाइटर्स महिलाओं की ट्रेनिंग पूरी हुई. इस अवसर पर स्थानीय पीटीएस में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बस्तर फाइटर्स की महिला नव आरक्षकों को उत्कृष्ट ट्रेनिंग के लिए मेडल्स और सर्टिफिकेट बांटे गए.

Bastar Fighters women training completed
बस्तर फाइटर्स महिलाओं की ट्रेनिंग हुई पूरी

बस्तर फाइटर्स महिलाओं की ट्रेनिंग हुई पूरी

राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ का बस्तर नक्सल मामले को लेकर सुर्खियों में रहता है. लेकिन अब पुलिस सेवा में महिला बस्तर फाइटर्स को लेकर भी बस्तर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित होगा. बस्तर में महिला नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए, पुलिस विभाग ने बस्तर क्षेत्र की महिलाओं को बस्तर महिला फाइटर्स के तौर पर तैयार किया है. आज बस्तर फाइटर्स महिला के इस दस्ते ने राजनांदगांव के पुलिस बुनियादी प्रशिक्षण शाला से ट्रेनिंग पूरी कर ली है. इस अवसर पर यहां एक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.

महिला आरक्षक नक्सलवाद का करेंगी खात्मा:समारोह के दौरान आईजी ओपी पाल ने कहा कि "इन महिला नव आरक्षकों की परेड का स्तर इनकी ट्रेनिंग की मेहनत और ऊर्जा को दर्शाता है. हमें उम्मीद है कि, जब ये फील्ड में जाएंगी तो बेहतरीन काम करके नक्सलवाद का खात्मा करेंगी."

महिला आरक्षक ने कहा, सब सपना सच होने जैसा: यहां कुल 280 महिला बस्तर फाइटर्स की ट्रेनिंग हुई है. यहां प्रशिक्षण लेने वाली महिला आरक्षक कुमारी दामिनी उईके ने कहा कि "पुलिस विभाग में आना मेरा सपना रहा है. आज ट्रेनिंग पूरी करने पर बेहद खुशी हो रही है. सब कुछ सपना सच होने जैसा है."

यह भी पढ़ें: Rajnandgaon : लखोली में गोबर पेंट यूनिट की स्थापना, महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर

ट्रेनिंग के बाद महिलाएं फील्ड ड्यूटी के लिए तैयार:राजनांदगांव जिले के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 280 महिला बस्तर फाइटर्स ने ट्रेनिंग पूरी की. पीटीएस में हुए इस दीक्षांत समारोह में इन बस्तर महिला फाइटर्स ने अपने दमखम और शौर्य दिखाया. राजनांदगांव के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय से ट्रेंड होकर अब ये महिला बस्तर फाइटर्स नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए तैयार है. इस दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस परिवार के लोग शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details