चंडीगढ़:पंजाब में बरगाड़ी बेअदबी मामले से जुड़े तीन केस की सुनवाई दूसरे राज्यों में स्थानांतरित करने की मांग की गई है. डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और पांच अन्य आरोपियों ने इस मामले की सुनवाई पंजाब से बाहर कराने की मांग की है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि पंजाब में उनकी जान को खतरा है. डेरा प्रेमी पंजाब की अदालतों में अपना केस खुलकर नहीं लड़ सकते.
डेरा प्रेमी फरीदकोट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बेअदबी मामले से जुड़े तीन आपराधिक मामलों को पंजाब से बाहर स्थानांतरित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गुरमीत राम रहीम और पांच अन्य डेरा प्रेमियों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि पंजाब में वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
डेरा प्रेमियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि बेअदबी मामले में नामजद आरोपी महिंदरपाल बिट्टू की कोर्ट कस्टडी में जेल में हत्या कर दी गई. प्रदीप सिंह की दो महीने पहले कोटकपुरा में उसके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इन्हीं घटनाओं के आधार पर अन्य आरोपियों की जान को भी खतरा बताया जा रहा है.