दिल्ली

delhi

आपसी विवाद के कारण दोस्त ने फेंका तेजाब, युवक घायल

By

Published : May 31, 2022, 5:48 PM IST

कर्नाटक में एक युवक पर उसके दोस्त ने तेजाब से हमला कर दिया. दोनों युवक एक ही कंपनी में नौकरी करते हैं. इस तेजाब हमले में युवक के शरीर का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा जल गया है.

कर्नाटक
कर्नाटक

बेंगलुरू :कर्नाटक में हाल ही में महिला पर तेजाब हमले को लोग भूले भी नहीं थे कि बेंगलुरू में एक और तेजाब हमले का मामला सामने आया है. हालांकि, इस बार मामला प्रेम संबंध या एक तरफा प्यार का नहीं बल्कि आपसी झगड़े का है. एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त पर आपसी विवाद के कारण तेजाब से हमला कर दिया. यह घटना बेंगलुरू के 10वीं क्रॉस, कब्बनपेट की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान जानता अदक के रूप में हुई है. जानता पश्चिम बंगाल का मूल निवासी है. मोंटू सांतरा और जानता एक ही कंपनी में साथ काम करते हैं. रविवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी झगड़े के कारण जानता के मन में बदले की आग भड़कने लगी और आज उसने मोंटू पर तेजाब उस पर फेंक दिया. इस हमले के कारण युवक का लगभग 30 प्रतिशत जल गया है.

घायल मोंटू को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, पुलिस ने इस घटना की खबर पाने के बाद आरोपी जानता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानता को मैसूर से गिरफ्तार किया है. हलासूर गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details