दिल्ली

delhi

मौसम ने बढ़ाई दुश्वारियां, केदारनाथ धाम में नए रजिस्ट्रेशनों पर 25 मई तक लगी रोक

By

Published : May 15, 2023, 2:22 PM IST

प्रशासन ने एक बार फिर केदारनाथ धाम के लिए नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है. केदारनाथ यात्रा के लिए 25 मई तक नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगी है.हालांकि नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 मई से फिर से शुरू हो जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून:इस बार चारधाम यात्रा के दौरान मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. बारिश और बर्फबारी ने चारधाम यात्रियों की दुश्वारियों को बढ़ा दिया है. मौसम की बेरुखी के कारण केदारनाथ यात्रा के लिए 25 मई तक नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है. वहीं नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 मई से फिर से शुरू कर दी जाएगी. वहीं धाम में वहीं यात्री दर्शन कर पाएंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन पूर्व में हो चुका है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

गौर हो कि भारी बर्फबारी और खराब मौसम के चलते केदारनाथ में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही धाम में तापमान में खासा गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए नए पंजीकरणों पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है. केदारनाथ धाम में लगातार मौसम करवट बदल रहा है और बारिश और बर्फबारी यात्रा में खलल डाल रही है. इससे पहले केदारनाथ धाम के लिए 15 मई तक नए पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी.
पढ़ें-इस बार हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या की गई सीमित, बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को करना होगा अगले आदेश का इंतजार

मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर 26 मई तक रोक लगा दी है. धाम में वहीं यात्री दर्शन कर पाएंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन पूर्व में हो चुका है. बताते चलें कि इस बार हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुलेंगे. वहीं चमोली प्रशासन द्वारा इस बार पवित्र हेमकुंड साहिब यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाएगी. साथ ही प्रशासन के अगले आदेश तक बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details